उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों-कर्मचारियों को किया सम्मानित - assembly speaker honored officers and employees

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के तत्वावधान में 15 जनवरी से 19 जनवरी 2020 के मध्य आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत प्रक्षेत्र के सप्तम सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में सराहनीय योगदान के लिए विधानसभा के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

etv bharat
सम्मानित हुए अधिकारी.

By

Published : Jan 27, 2020, 10:01 PM IST

लखनऊ:विधानसभा के टंडन हॉल में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत प्रक्षेत्र के सप्तम सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में योगी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने विधानसभा के मार्शलों को सम्मानित किया. इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे के अलावा विधायक भी मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत प्रक्षेत्र के सप्तम सम्मेलन में सभी कर्मचारियों-अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है.

विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों कर्मचारियों को किया सम्मानित.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपरीत मौसम में भी आप सब मुस्कुराते हुए कार्य करते रहे हैं. आप सब ने विधानसभा का मान बढ़ाया है. अच्छा कार्य करके अपना भी मान बढ़ाया है. इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

इन लोगों को किया गया सम्मानित
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के सम्मेलन के सफल आयोजन में सराहनीय योगदान करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया. इसमें अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश गुप्ता, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर, राज्य संपत्ति अधिकारी अजीत कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिशासी प्रसारण अधिकारी दूरदर्शन आत्मप्रकाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.


इसे भी पढ़ें:-गलत मुकदमे तत्काल वापस ले बीजेपी सरकार: मायावती

ABOUT THE AUTHOR

...view details