लखनऊ:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती देश ही नहीं बल्कि दुनिया मना रही है. गांधी जयंती पर विधानसभा लगातार कम से कम 36 घंटे तक चलेगी. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि गांधीजी महान मानव हैं. दूसरी बात 2015 में सयुंक्त राष्ट्र में सतत विकास के 17 लक्ष्य तय किये गए. भारत पहले से ही इन लक्ष्यों पर काम कर रहा था. मोदी सरकार भी पहले से काम कर रही थी. ऐसे ही तमाम बिंदुओं पर दो अक्टूबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में चर्चा होगी. विधानसभा सत्र 11 बजे से शुरू होगा.
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कही ये बातें
दो वर्ष पूर्व देश के सभी विधानसभा अध्यक्ष पटना में बैठे थे. उन लक्ष्यों पर भी चर्चा हुई थी. मुख्यमंत्री से इस बात पर चर्चा हुई थी. उन्होंने सुझाव दिया कि इस दिन विधानसभा में सतत विकास और गांधी जी पर चर्चा हो. सभी दलीय नेताओं की पिछले माह बैठक बुलाई गई थी. उसमें इस विषय को रखा गया. सभी ने इसका स्वागत किया. सबकी सहमति भी मिली. इसके बाद सरकार ने इस विषय को कैबिनेट में रखा. किसी भी स्तर पर असहमति नहीं है. इसलिए सभी सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं, सदस्यों से इस सत्र में शामिल होने की अपील की गई है. इस दौरान हमने विकास कितना किया, गांधी को किस तरह से याद करते हैं, इन सब विषयों पर चर्चा होगी.
सतत विकास के लक्ष्य
गरीबी उन्मूलन, भुखमरी समाप्त करना, सभी के लिए स्वस्थ जीवन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, सुरक्षित जल और स्वच्छता का शतक प्रबंधन, किफायती सतत और आधुनिक ऊर्जा, उचित कार्य और आर्थिक विकास, उद्यमिता अभि नवीकरण और अवस्थापना, असमानता कम करना, समावेशी और सुरक्षित शहर, सतत उपभोग और उत्पादन, जलवायु परिवर्तन, भूमि पर जीवन, शांतिपूर्ण और समावेशी संस्थाओं का निर्माण और लक्ष्यों के लिए भागीदारी.