लखनऊ. विधानसभा सचिवालय ने प्रोटेम स्पीकर तय करने के लिए 17 नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची राजभवन को भेज दी है. इस सूची में विभिन्न दलों के नेता शामिल हैं. सूची में विधानसभा अध्यक्ष रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश कुमार खन्ना का भी नाम शामिल है.
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा सचिवालय की तरफ से राजभवन को भेजी गई प्रोटेम स्पीकर की सूची में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार खन्ना, दुर्गा प्रसाद यादव, अवधेश प्रसाद, जय प्रताप सिंह, सतीश महाना, रमापति शास्त्री, रामपाल वर्मा, रघुराज प्रताप सिंह और माता प्रसाद पांडेय के नाम मुख्य रूप से शामिल किए गए हैं.
इन नेताओं में से किसी के नाम पर प्रोटेम स्पीकर के रूप में राजभवन की तरफ से मुहर लगाई जा सकती है.