लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 35 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गयी. बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने जातिगत जनगणना की मांग की. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि यह विधानसभा के अंतर्गत नहीं आता है. इसके बाद अध्यक्ष ने प्रश्नकाल को चलने देने की अपील की लेकिन विपक्षी दल सपा के सदस्य नारेबाजी करने लगे, जिसको देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
सरकार को करानी चाहिए जातिगत जनगणना: राम गोविंद चौधरी - 35 मिनट के लिए स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने विधानसभा में कार्यवाही के दौरान जातिगत जनगणना की मांग उठायी. इस मामले में विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही को कुछ देर के लिये स्थगित भी करना पड़ा.
स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही.
Last Updated : Feb 26, 2020, 9:56 PM IST