लखनऊ: भाजपा सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए हर सप्ताह विपक्ष पर एक बार कार्टून (Cartoon) से अटैक करेगी, जिसका आगाज हो गया है. पिछले करीब डेढ़ माह से यह जारी है. इसमें मुख्य निशाना सपा और कांग्रेस हैं. भाजपा ने जो नया कार्टून जारी किया है, उसमें कन्हैया कुमार के कांग्रेस में आने पर तंज किया गया है. इसमें कांग्रेस को देश के गद्दारों का यार बताया गया है. भाजपा इसी तरह से पूर्व में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर कार्टून के माध्यम से हमला कर चुकी है.
यह कार्टून भाजपा आईटी सेल की ओर से जारी किए जाते हैं. जिनको पार्टी के ट्विटर और फेसबुक हैंडल के जरिए आगे बढ़ाया जाता है. पार्टी के प्रवक्ता और दूसरी श्रेणी के नेता मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर कार्टूनों को शेयर करते हैं, जिससे इनकी चर्चा होती रहती है. अब तक भाजपा ने जो कार्टून जारी किए हैं, उसमें सबसे ज्यादा हमला अखिलेश यादव पर किया गया है. अखिलेश की असफल योजनाओं, उनके बयानों और उनकी नीतियों पर कार्टून के जरिया हमला किया जाता रहा है.