उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर विपक्ष के हंगामे के चलते विधानसभा कल तक के लिए स्थगित

उत्तर प्रदेश की विधानसभा को कुछ ही देर की कार्यवाही के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्ष के लगातार हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधानसभा को गुरुवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

etv bharat
यूपी विधानसभा

By

Published : Dec 18, 2019, 5:27 PM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा में बुधवार को कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. सदन के शुरू होते ही विपक्ष बिजनौर कोर्ट गोलीकांड को लेकर सरकार पर हमलावर हो गया. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायक वेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. हंगामे के चलते सदन पहले आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया, फिर सदन का स्थगन आधे घंटे कि लिए और बढ़ाया गया.

दोबारा सदन शुरू हुआ तो गाजियाबाद के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को बोलने का मौका मिला. गुर्जर ने सदन में अपनी पीड़ा सुनाई और अधिकारियों को कठघरे में खड़ा किया. सीएम योगी का भाषण हुआ. योगी के भाषण के उपरांत विपक्ष ने फिर से यह कहकर हंगामा शुरू कर दिया कि मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर बोलने के बजाय योजनाओं को गिनाया. उन्हें पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने हंगामा देखते हुए सदन को गुरुवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-सपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने बैठकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ लगाए नारे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई अपराधी मारा जाता है तो यह (विपक्ष) कैंडल मार्च निकालते हैं. अपहरण, बलात्कार और हत्या के अपराधों में प्रदेश में कमी आई है. सबसे ज्यादा समस्या सपा के विधायकों को होती है. अपराध अपराध है, अपराधी को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए. इस सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

उन्नाव और बिजनौर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्नाव और बिजनौर की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. रेप के छह मामलों में हमने एक माह में सजा दिलाई. कोई अपराधी बचने न पाए, उसपर काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज कुंभ को हमने सफलतापूर्वक संपन्न कराया. देश और दुनिया के लिए यह नजीर है.

हमारी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ
सीएम योगी ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान राज्य में कोई भी दंगा नहीं हुआ. पिछली सरकार में जन्माष्टमी और कावड़ यात्रा को प्रतिबंधित किया गया था. आज कांवड़ यात्रा और जन्माष्टमी पूरी तरह से हो रहे हैं. कांग्रेस के सदस्यों द्वारा काली पट्टी बांधकर सदन में आने पर सीएम योगी ने कहा कि काली पट्टी बांधकर हम सदन की अवमानना नहीं कर सकते. लोकतंत्र की आड़ में अराजकता नहीं फैला सकते. यह सदन किसी पार्टी का नहीं है, प्रदेश की 23 करोड़ जनता का है. बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से सजग है. हमने किसी मामले पर राजनीतिक रोटी नहीं सेकी है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: CAA के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले 113 लोग गिरफ्तार

हमने कहा था कि एक भी मच्छर नहीं मरेगा, करके दिखाया
डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपने को बीजेपी ने साकार किया है. इनको दर्द है कि कश्मीर में विकास कैसे हो रहा है. यह वे लोग हैं जो बोलते थे कि राम जन्मभूमि पर फैसला नहीं आना चाहिए. हमें सत्ता मिली तो हमने करके दिखाया. हमने कहा था कि एक भी मच्छर नहीं मरेगा. लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. मुजफ्फरनगर में इन्होंने (सपा) क्या किया? यह हमको सीख देंगे.

विपक्ष द्वारा गुर्जर के समर्थन में आने पर ली चुटकी
सीएम योगी ने कहा कि बिजनौर जैसी घटनाओं को सरकार रोकेगी. ऐसी किसी घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमें खुशी है कि विपक्ष के विधायक भी हमारे समर्थन में आए. सीएम का इशारा कल विधानसभा में बीजेपी विधायक गुर्जर का विपक्ष द्वारा समर्थन किये जाने की ओर था. आगे उन्होंने कहा कि हमने गुंडाराज को समाप्त किया है. उम्मीद करता हूं कि जल्द ही आप (सपा नेता की ओर इशारा) भी समर्थन में आएंगे.

किसी को भी अराजकता फैलाने नहीं देंगे
मुख्यमंत्री ने सदन में इशारों में विपक्ष के साथ ही अपनी पार्टी के विधायकों को भी सन्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखिए. अराजकता को किसी तरीके से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप जान लीजिए गुंडों के समर्थक हम नहीं हैं. किसी को भी हम अराजकता फैलाने नहीं देंगे. बेटियों और बहनों की सुरक्षा को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details