उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्सयूवी की स्पीड चेक करने की चाह ने ले ली एएसपी के बेटे की जान, सपा नेता और ज्वैलर्स का बेटा गिरफ्तार - दुर्घटना में एडिशनल एसपी के बेटे की मौत

एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 10 वर्षीय बेटे नामिश को एक्सयूवी सवार दो युवकों ने रौंद दिया था. पुलिस ने रूट के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक एक्सयूवी की रफ्तार चेक करने के लिए बेतहाशा रूप से वाहन चला रहे थे. इनमें एक युवक सपा नेता का पुत्र और दूसरा ज्वैलर्स का बेटा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 6:04 PM IST

एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे के साथ हुई दुर्घटना के बारे में जानकारी देते डीसीपी आशीष श्रीवास्तव.

लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को एडिशनल एसपी के 10 वर्षीय बेटे की जान सड़क हादसे में महज इसलिए जान चली गई क्योंकि टक्कर मारने वाले लड़कों को यह देखना था कि उनकी नई गाड़ी कितनी रफ्तार से भाग सकती है. पुलिस ने एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 10 वर्षीय बेटे नामिश की जान लेने वाली एक्सयूवी और उनमें सवार दो युवकों देवश्री वर्मा और सार्थक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार देवश्री गाड़ी चला रहा था और सार्थक बगल में बैठा था. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 10 वर्षीय बेटे नामिश की मंगलवार सुबह गोमतीनगर विस्तार स्थिति जी 20 मार्ग पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश में टीम गठित की गई थी. सीसीटीवी कैमरों के आधार पर सफेद रंग की एक्सयूवी 700 गाड़ी को चिन्हित किया गया था. टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

चाचा की नई गाड़ी की रफ्तार चेक करने पहुंचे थे जी 20 मार्ग :डीसीपी ने बताया कि जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें देवश्री वर्मा पुत्र अभिषेक वर्मा गाड़ी ड्राइव कर रहा था. बगल में बैठे युवक का नाम सार्थक सिंह है. पूछताछ में देवश्री ने बताया कि उनके चाचा अंशुल वर्मा ने एक्सयूवी 700 गाड़ी हाल ही में खरीदी थी. ऐसे में उसने अपने दोस्त सार्थक के साथ मंगलवार सुबह गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने जी 20 मार्ग पहुंचे थे. इसी बीच दोनों में यह तय हुआ कि आज वे टेस्ट करेंगे कि वे कितनी रफ्तार से गाड़ी चला सकते हैं. ऐसे में देवश्री रॉन्ग साइड में ही गाड़ी पूरी रफ्तार से भगाने लगा. इसी दौरान स्केटिंग प्रैक्टिस कर रहे नामिश के सामने आने पर वे उसे रौंदते हुए फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक गाड़ी चलाने वाला देवश्री वर्मा एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. उसके पिता लखनऊ और चाचा कानपुर के बड़े ज्वेलर्स हैं. गाड़ी में बगल में बैठा सार्थक सिंह के पिता नवीन सिंह बाराबंकी जिले के रामनगर में सपा के जिला पंचायत सदस्य रह चुके है और बीबीए की पढ़ाई कर रहा है. दोनों अपने घरवालों को बिना बताए ही गाड़ी की रफ्तार चेक करने के लिए जनेश्वर पार्क के पास पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें :यूपी पुलिस की महिला ASP के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, स्केटिंग करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर

नामिश के लिए आज का दिन था बेहद खास, मां और दोस्तों को बतानी थी ऐसी बात, लेकिन...

Last Updated : Nov 21, 2023, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details