उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Asian Games : एशियाड में भारतीय एथलीटों के शानदार प्रदर्शन से गदगद योगी, बोली ये बात - एशियन गेम्स में पदक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीरंदाजी में पहला स्वर्ण दिलाने वाली ओजस प्रवीण और ज्योति सुरेखा की जोड़ी की तारीफ करने के साथ भाला फेंक में स्वर्ण जीतने वाले नीरज चोपड़ा और रजत जीतने वाले किशोर कुमार जेना के प्रदर्शन की सराहना की है. इसके अलावा मो. अनस याहिया, अमोज जैकब, मो. अजमल और राजेश रमेश की अगुवाई वाली स्वर्ण विजेता टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 12:45 PM IST

लखनऊ : एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों की सफलता पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताई है. उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रत्येक सदस्य को व्यक्तिगत तौर पर बधाई देते हुए उनकी उपलब्धियों पर गर्व जताया. भारत के एशियन गेम्स में कुल 81 पदक हो गए हैं और भारत ने इन गेम्स में अपने ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ दिया है.


सीएम योगी ने सबसे पहले तीरंदाजी में भारत को एशियन गेम्स में पहली बार गोल्ड दिलाने वाले ओजस प्रवीण और ज्योति सुरेखा की भारतीय जोड़ी को बधाई दी जिन्होंने मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में यह कीर्तिमान बनाया. जेवलिन थ्रो इवेंट में डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भी अपने सीजन बेस्ट थ्रो के साथ अपने खिताब को बनाए रखा. किशोर कुमार जेना ने रजत पदक पर कब्जा किया. पुरुषों की 4x400 मीटर रिले में भी भारतीय टीम पहले स्थान पर रही. सीएम योगी ने कहा कि भारत की एथलेटिक्स प्रतिभा की चमक दिख रही है. पुरुषों की 4X400 मीटर रिले टीम को बधाई, जिसमें मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल और राजेश रमेश शामिल हैं, जिन्होंने एशियन गेम्स में शानदार कामयाबी हासिल की.

यूनिसेफ की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कैथरीन रसल से मिले योगी

मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ से बुधवार को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कैथरीन रसल ने मुलाकात की. यूनिसेफ की पांच सदस्यीय दल के साथ रसल ने मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश में बाल अधिकारों को प्रोत्साहित एवं संरक्षित करने से जुड़े विषयों पर चर्चा की. इस दौरान यूनिसेफ ग्लोबल की चीफ ऑफ स्टाफ और निदेशक किर्सी मैंडी, भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्रे, यूनिसेफ यूपी के प्रमुख जकारी एडम और यूनिसेफ यूपी के प्रोग्राम मैनेजर अमित मल्होत्रा भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023 : गांव की पगडंडियों पर दौड़ लगाकर पारुल ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

Neeraj Chopra Family Reaction: परिजनों के साथ ग्रामीणों ने लाइव देखा नीरज चोपड़ा का मैच, जीत के बाद बोले पिता- उम्मीद थी कि गोल्ड ही आएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details