उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी में ASI सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का फरंगी महली ने किया स्वागत, कही यह बात - Gyanvapi Case

ज्ञानवापी में भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) सर्वे के मामले में सुप्रीम कोर्ट को फैसला आने से मुस्लिम पक्ष को राहत मिली है. इस बारे में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. फरंगी महली का कहना है कि मुसलमान किसी की भी इबादतगाह को गिराकर मस्जिद नहीं बनाता.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 9:13 PM IST

ज्ञानवापी में ASI सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का फरंगी महली ने किया स्वागत.

लखनऊ : ज्ञानवापी केस में सुप्रीम कोर्ट ने ASI सर्वे पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने 26 जुलाई तक सर्वे पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. कोर्ट के आदेश पर मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फरंगी महली ने स्वागत किया हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमान किसी की भी इबादतगाह को गिराकर मस्जिद नहीं बनाता. मस्जिदों को टारगेट कर इस तरह के आरोप लगाने का सिलसिला रुकना चाहिए. कोर्ट की कार्यवाही से कामयाबी मिलने की पूरी उम्मीद है.

ज्ञानवापी में ASI सर्वे.
इस्लामिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट में भी हमारे पक्ष को मजबूती मिलेगी. उन्होंने हिंदू पक्ष के दावे पर कहा कि मुसलमान किसी दूसरे धर्म की जगह को अपने इबादत स्थल के रूप में इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसके साथ ही इस्लाम के मुताबिक पूजा स्थल को तोड़कर भी अपना इबादत स्थल नहीं बनाया जा सकता. साथ ही फरंगी महली ने मस्जिदों को टारगेट करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस तरह के लगातार आरोप लगाने का सिलसिला रुकना चाहिए.

ज्ञानवापी केस में सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई सर्वे पर रोक लगाने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम धर्म गुरु खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि ASI सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य है. कोर्ट की कार्यवाही से कामयाबी मिलने की पूरी उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details