उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नगर विकास मंत्री ने कान्हा उपवन में 800 गायों के लिए नए शेड का किया लोकार्पण - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कान्हा उपवन में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 800 गायों के रहने के लिए नए सेट का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने 220 कर्मचारियों के लिए भी दो मंजिला भवन का लोकार्पण किया.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने किया लोकार्पण.

By

Published : Nov 21, 2019, 8:29 AM IST

लखनऊ:प्रदेश की योगी सरकार ने गोवंशों की दशा सुधारने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. इस योजना के तहत शहरों में बड़ी-बड़ी गोशालाएं खोली गई हैं. वहीं ग्राम पंचायतों में भी कई गोशालाएं खोली गई हैं. इसी कार्यक्रम के तहत लखनऊ नगर निगम की ओर से संचालित कान्हा उपवन में 800 गायों के एक नए सेट का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही कान्हा उपवन में कार्यरत लगभग 220 कर्मचारियों के रहने के लिए दो मंजिला भवन का भी लोकार्पण हुआ.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने किया लोकार्पण.

कान्हा उपवन में लगभग 220 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनके रहने के लिए परिसर में ही भवन की आवश्यकता थी. कान्हा उपवन में कभी भी लावारिस या चोटिल गोवंश लाई जाती हैं, जिनकी देखभाल के लिए कर्मचारियों का मौजूद रहना अत्यंत आवश्यक है. इसी को देखते हुए कर्मचारियों के रहने के लिए दो मंजिला इमारत का लोकार्पण किया गया है. इसके साथ ही श्रीकृष्ण गोशाला में 800 जानवरों की क्षमता के विस्तार के लिये नए शेड का निर्माण कार्य किया जाना है. इसके अलावा कान्हा उपवन में पशुओं के घूमने, रहने, भोजन और चारे की व्यवस्था के लिए अलग से फंड दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: मुंडेरवा चीनी मिल का सीएम योगी आज करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कान्हा गोशाला एवं पशु आश्रय के अंतर्गत स्वीकृत 394.63 लाख की धनराशि से कान्हा उपवन का विकास किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया. इसके तहत प्रस्तावित कार्यों में पॉकेट सी में बाउंड्री वॉल का निर्माण, मंदिर के सामने वाले बाड़े में फर्श कार्य, कान्हा उपवन में आंतरिक एवं बाहरी विद्युतीकरण कार्य, 40 पशुपालक आवासों हेतु दो मंजिला भवन के निर्माण, श्रीकृष्ण गौशाला में 800 जानवरों की क्षमता के विस्तार के लिए बाड़े का निर्माण कार्य किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details