लखनऊ:प्रदेश की योगी सरकार ने गोवंशों की दशा सुधारने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. इस योजना के तहत शहरों में बड़ी-बड़ी गोशालाएं खोली गई हैं. वहीं ग्राम पंचायतों में भी कई गोशालाएं खोली गई हैं. इसी कार्यक्रम के तहत लखनऊ नगर निगम की ओर से संचालित कान्हा उपवन में 800 गायों के एक नए सेट का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही कान्हा उपवन में कार्यरत लगभग 220 कर्मचारियों के रहने के लिए दो मंजिला भवन का भी लोकार्पण हुआ.
कान्हा उपवन में लगभग 220 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनके रहने के लिए परिसर में ही भवन की आवश्यकता थी. कान्हा उपवन में कभी भी लावारिस या चोटिल गोवंश लाई जाती हैं, जिनकी देखभाल के लिए कर्मचारियों का मौजूद रहना अत्यंत आवश्यक है. इसी को देखते हुए कर्मचारियों के रहने के लिए दो मंजिला इमारत का लोकार्पण किया गया है. इसके साथ ही श्रीकृष्ण गोशाला में 800 जानवरों की क्षमता के विस्तार के लिये नए शेड का निर्माण कार्य किया जाना है. इसके अलावा कान्हा उपवन में पशुओं के घूमने, रहने, भोजन और चारे की व्यवस्था के लिए अलग से फंड दिया गया है.