उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फ्रंटलाइन वर्कर्स और सफाई कर्मचारियों का हो शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन: टंडन - उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट

प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 81 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर विशेष ध्यान देने और फ्रंटलाइन वर्कर्स व सफाई कर्मचारियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के निर्देश दिए.

ashutosh tandon
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन.

By

Published : Apr 28, 2021, 10:30 AM IST

लखनऊ :नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर प्रदेश के 11 मंडल की 81 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष एवं आधिशासी अधिकारियों (ईओ) के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत प्रदेश भर में योजनाबद्ध तरीके से सैनिटाइजेशन कराने व माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर विशेष तौर पर नजर रखने के निर्देश दिए. उन्होंने निगरानी समितियों को और अधिक क्रियाशील बनाने को कहा है.

आशुतोष टंडन ने कहा कि कंटेनमेंट जोन व वीकेंड लॉकडाउन में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन कराया जाए. उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित कर उनके अंदर से भय को निकालने के लिए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन व कोविड टेस्ट करने, पीपीई किट, ग्लब्स आदि की व्यवस्था के साथ-साथ समय से वेतन दिए जाने व सभी ड्यूज, बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि प्रदेश की समस्त स्थानीय निकायों द्वारा सैनिटाइजेशन के लिए 4,813 टीमें गठित कर कुल 1,83,344 स्थलों पर व्यापक सैनिटाइजेशन करवाया गया है.

प्रवासियों पर रखी जाए विशेष नजर
नगर विकास मंत्री ने कहा कि निगरानी समितियों को और एक्टिव करने की आवश्यकता है. उन्हें लोगों को कोविड-19 के प्रति अधिक से अधिक जानकारी देना चाहिए. निगरानी समिति के अध्यक्ष पार्षदों को बनाया गया है. जिससे वे अपने क्षेत्र की अच्छी तरह से निगरानी कर पाएं. लोगों को कोविड-19 को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ बाहर से आने वाले प्रवासियों पर विशेष नजर रखी जाए, जिससे उनकी ट्रेसिंग व टेस्टिंग हो पाए. इसके अलावा मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी नगर पालिकाओं में वार्डवार निगरानी समितियों की बैठक सुनिश्चित की जाए और उनमें नगर पालिका के अध्यक्ष एवं आधिशासी अधिकारियों (ईओ) की सहभागिता जरूर हो.


प्रत्येक वार्ड में हो सघन सैनिटाइजेशन
मंत्री ने निर्देशित किया कि वीकेंड लॉकडाउन के शासनादेश के प्रारूप के अनुसार शनिवार व रविवार को सफाई एवं सैनिटाइजेशन करवाया जाए. फॉगिंग और सफाई और डोर टू डोर कूड़ा उठाने को लेकर शासनादेश के प्रारूप का पालन करना अनिवार्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन के लिए प्लान बनाया जाए. कंटेंनमेंट जोन में सुबह-शाम सैनिटाइजेशन हो, प्रत्येक वार्ड में सघन सैनिटाइजेशन हो, शाम को व रात में प्रमुख बाजारों में निरंतर सैनिटाइजेशन किया जाए. शनिवार और रविवार को नगर पालिका के प्रत्येक क्षेत्र को गली-मोहल्लों को सैनिटाइज किया. सैनिटाइजेशन करते समय सोडियम हाइपोक्लोराइड की मात्रा मानक के अनुरूप हो.

ये भी पढ़ें:कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

ग्रीष्म ऋतु से पहले नालों की हो डीसिल्टिंग
नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी नालों में बारिश से पहले नालों की डीसिल्टिंग व सफाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही ग्रीष्म ऋतु से पहले शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और जलभराव वाले स्थान पर माइक्रो प्लान बनाया जाए. वर्चुअल बैठक में सचिव नगर विकास विभाग अनिल कुमार, नगरीय निकाय निदेशालय की निदेशक शकुन्तला गौतम, विशेष सचिव नगर विकास विभाग इंद्रमणि त्रिपाठी समेत मण्डल की 81 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष एवं आधिशासी अधिकारी (ईओ) जुड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details