उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Assembly Election 2022: तीन गुना तक बढ़ गई अभिषेक मिश्र की सम्पत्ति, जानें कितनी है बृजेश पाठक और गोपालजी की प्रॉपर्टी

By

Published : Feb 3, 2022, 2:17 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए कानून मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak), कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी (Ashutosh Tandon Gopal Ji) जैसे बड़े नेताओं का नामांकन हो चुका है. ये वो नेता है जिनकी संपत्ति में कई गुना वृद्धि हुई है. आइए एक नजर डालते हैं इनके संपत्ति पर....

etv bharat
सपा नेता

लखनऊःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए लखनऊ में नामांकन का आज अन्तिम दिन है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से लेकर सभी धुरंधर मैदान में उतर चुके हैं. कानून मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak Kanoon Mantri), कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी (Ashutosh Tandon Gopal Ji) से लेकर सपा के पूर्व मंत्री डॉ. अभिषेक मिश्र (Dr. Abhishek Mishra) का नामांकन हो चुका है. आइए एक नजर डालते हैं इन उम्मीदवारों की सम्पत्ति पर...

डॉ. अभिषेक मिश्रः पांच साल में तीन गुना तक बढ़ी

समाजवादी पार्टी के टिकट पर डॉ. अभिषेक मिश्र को सरोजनी नगर विधानसभा सीट (Sarojini Nagar Vidhan Sabha) से उतारा गया है. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में डॉ. अभिषेक मिश्रा ने अपनी चल सम्पत्ति (पत्नी व अन्य आश्रित सहित) करीब 6.24 करोड़ रुपये दिखाई है. जबकि, 2017 में यह 2.14 करोड़ रुपये थी. अचल संपत्ति अब 1.69 करोड़ की संपत्ति है.

सपा नेता
अरमान खानः कई गुना तक बढ़ गया कर्ज

अरमान खान (Armaan Khan) ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट (Lucknow West Vidhan Sabha Seat) से नामांकन किया है. हलफनामे में उन्होंने अपनी चल संपत्ति 1.35 करोड़ दिखाई है. 2017 में यह 88.58 लाख थी. इसी तरह, अचल संपत्ति 4.62 करोड़ से बढ़कर 13.25 करोड़ हो गई है. उन पर कर्ज भी अब 30.93 लाख से बढ़कर 3.70 करोड़ हो गया है. अरमान के पास राइफल व पिस्टल है. अरमान एक सुरक्षा एजेंसी भी चलाते हैं.

यह भी पढ़ें:यूपी में योगी हैं उपयोगी, बीजेपी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च; सीएम ने पेश किया 5 साल का 'रिपोर्ट कार्ड'

बृजेश पाठकः अचल संपत्ति की मालियत घट गई

प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ कैंट विधानसभा सीट (Lucknow Cantt Vidhan Sabha) से नामांकन किया है. वर्ष 2017 और 2022 के चुनाव में दिए शपथ पत्र के अनुसार, कैंट से भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश पाठक की पत्नी सहित चल संपत्ति 1.72 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.63 करोड़ रुपये हो गई. अचल संपत्ति की मालियत 65.30 लाख रुपये से घटकर 52 लाख रह गई. ब्रजेश पाठक के पास राइफल व पिस्टल है.

सपा नेता
आशुतोष टंडनः इनकी सम्पत्ति भी बढ़ी

लखनऊ पूर्व विधानसभा (Lucknow East Vidhan Sabha) से भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन की चल संपत्ति 1.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.98 करोड़ रुपये , जबकि अचल संपत्ति 4.70 करोड़ से बढ़कर 6.70 करोड़ हो गई है.

सपा नेता

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details