उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक बने आशुतोष गंगल - लखनऊ न्यूज

रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल मेकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आशुतोष गंगल को उत्तर रेलवे का महाप्रबंधक नियुक्त किया है. गंगल ने बुधवार को ही कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य (योजना) के पद पर कार्यरत थे.

उत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक बने आशुतोष गंगल
उत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक बने आशुतोष गंगल

By

Published : Oct 29, 2020, 2:01 AM IST

लखनऊ: आशुतोष गंगल ने बुधवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले वे अतिरिक्त सदस्य (योजना), रेलवे बोर्ड के पद पर कार्यरत थे. आशुतोष गंगल 1985 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, जमालपुर (आईआरआईएमईई) से स्नातक हैं. इन्हें इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर, इंडिया से सेक्शन ए व बी में गोल्ड मेडल भी मिला है. इन्हें भारतीय रेल पर 35 वर्ष से अधिक समय तक विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है.

यहां पर भी रहे तैनात
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक आशुतोष गंगल पूर्व में उत्तर मध्य रेलवे, जबलपुर में प्रमुख यांत्रिक इंजीनियर, मध्य रेलवे, मुम्बई में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक बडौदा के पद पर भी रह चुके हैं. आशुतोष गंगल ने कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में लगभग चार वर्ष तक प्रतिनियुक्ति पर भी कार्य किया है. उन्होंने इंटीग्रल कोच फैक्टरी, चैन्नई की फर्निशिंग डिविजन के मुख्य कारखाना इंजीनियर इंचार्ज का पद भी संभाला है. गंगल ने आरडीएसओ लखनऊ में व्हीकल डायनेमिक्स ग्रुप एंड रिसर्च डायरेक्टेरेट में भी कार्य किया है.

विदेशों में भी ली है ट्रेनिंग
आशुतोष गंगल ने विदेशों में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, इंटरनेशनल एंटी करप्शन एजेंसी (आईएसीए), आस्ट्रिया कारनेग मेलोन यूनिवर्सिटी, पीटसवर्ग, यूएसए एसडीए-बोकोनी बिजनेस स्कूल मिलान, इटली व लिक्योन येन स्कूल-यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में विभिन्न मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए ट्रेनिंग भी ली है. ट्रेनिंग के अलावा गंगल ऑफिसियल एसाइनमेंट पर जर्मनी, इजराइल व स्वीडन भी गए हैं. उन्होंने रेलवे बोर्ड में रेलवे के लिए नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए समन्वयक के रूप में भी कार्य किया है. गंगल ने आईसीएफ, मध्य रेलवे व पश्चिम मध्य रेलवे में स्पोर्टस प्रमोशन एक्टिविटिज के लिए प्रेजिडेंट के रूप में भी अपनी बहुमूल्य सेवाओं का योगदान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details