राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल - सीएम योगी
राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में अयोध्या जाने के लिए अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. लखनऊ से वह वाया रोड अयोध्या जाएंगे.
अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल पहुंचे लखनऊ.
लखनऊ: विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल के भतीजे और जाने-माने बिजनेसमैन सलिल सिंघल भी राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. अयोध्या जाने के लिए वह मंगलवार को सायं 5:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. वह लखनऊ एयरपोर्ट से वाया रोड अयोध्या की यात्रा करेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने चाचा को याद करते हुए कहा कि यदि चाचा जी जिंदा होते तो उनके लिए यह एक महान क्षण होता. मुझे इस महान अवसर पर शामिल होने के लिए अयोध्या बुलाया गया है. मैं उनका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं.
500 वर्षों के संघर्ष के बाद आखिरकार 5 अगस्त 2020 वह घड़ी आ ही गई जब भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. इस आंदोलन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल को इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला था. वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. सलिल सिंघल ने बताया कि उन्हें इस समय चाचा अशोक सिंघल की इस समय बहुत याद आ रही है.
उन्होंने कहा कि यह एक अविस्मरणीय क्षण है. इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को शांति प्रेम और एकता से रहने का भी संदेश दिया. राम जन्मभूमि शिलान्यास के अवसर पर गिने चुने लोगों को ही न्योता मिला है. ऐसे में इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लोग मंगलवार को ही अयोध्या पहुंचना शुरू हो गए हैं. आज मंगलवार को शाम 5:30 बजे विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल जन्मभूमि शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे.