लखनऊ: आशियाना पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शातिर लुटेरों ने 2 माह पहले एक महिला से वीआईपी रोड पर लूट को अंजाम दिया था, जिसमें महिला के पर्स में करीब साढ़े तीन लाख रुपये मौजूद थे. पुलिस ने लुटेरों के पास से कुछ रुपये भी बरामद किए हैं.
लखनऊ: साढ़े तीन लाख रुपये की लूट का खुलासा, 4 गिरफ्तार - लूट की घटना का खुलासा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आशियाना पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों के पास से 46 हजार 500 रुपये नगद और लग्जरी मोटरसाइकिल बरामद की है. इन्होंने दो महीने पहले एक महिला से साढ़े तीन लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे. सभी आशियाना थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.
पुलिस का दावा है कि बीते 2 महीने पहले आशियाना थाना क्षेत्र में एक महिला से साढ़े तीन लाख रुपये की लूट की वारदात को इसी गैंग ने अंजाम दिया था, जिसे देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरों ने जुल्म की दुनिया में हाल ही में कदम रखा है.
पुलिस के मुताबिक गैंग के चारों सदस्य आशियाना थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. इनका नाम विशाल कनौजिया, फैजान खान, ललित कुमार और आर्यन रावत है. पुलिस ने इनके कब्जे से 46 हजार 500 रुपये नगद बरामद किए हैं. साथ में लग्जरी मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस का दावा है कि रिमांड पर लेने से इनसे अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.