लखनऊ: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई 3 अक्टूबर को हिंसा मामले में एफएसएल की टीम ने एक नया खुलासा किया है. एफएसएल की टीम के खुलासे में यह सामने आया है की गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे और मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा और उसके दोस्त के पास से बरामद हुए असलहा से ही फायरिंग हुई थी.
अंकित दास की रिपीटर गन व पिस्टल और आशीष मिश्रा की राइफल और रिवाल्वर इस घटना में शामिल थी. पुलिस टीम ने अंकित दास और आशीष मिश्रा के घर से यह असलहे बरामद किए थे. जिसकी रिपोर्ट पुलिस टीम ने एफएसएल की टीम से मांगी थी. एफएसएल की टीम ने अपनी रिपोर्ट में इन असलहों से फायरिंग की पुष्टि की हुई है. हालांकि इस मामले पर अभी तक कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.
बताते चलें कि, लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले में अंकित दास व लतीफ ने जांच कर रही एसआईटी टीम के सामने खुद को जान बचाने के लिए फायरिंग की बात को स्वीकार किया था. किसान आंदोलन के बीच हुई फायरिंग में आशीष की राइफल का इस्तेमाल होना बताया गया है. ऐसा हम नहीं पुलिस सूत्र कह रहे हैं.
फिलहाल एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों से इस मामले पर बात की गई तो किसी भी अधिकारी ने इस मामले पर बोलने से साफ मना कर दिया है. अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि इस मामले में मीडिया को शाम तक पूरी जानकारी दी जाएगी. फिलहाल पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना में जब्त किए गए 8 मोबाइल फोन की रिपोर्ट भी तब तक आ जाएगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.