लखनऊ:राजधानी में कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से जहां सरकार और आम जनता लड़ने के लिए आगे आ रही है तो वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सरकार एक तरफ पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रही है तो वहीं आशियाना एसएचओ ने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाकर रख दिया.
लखनऊ: SHO आशियाना ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, लॉकडाउन में निकाला काफिला - लॉकडाउन में निकाला काफिला
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जहां एक तरफ लोगों से अपील की जा रही है तो वहीं आशियाना इंस्पेक्टर ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दीं.
SHO ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाईं धज्जियां
आशियाना थाने के एसएचओ व्यापारियों द्वारा मिले सम्मान के दौरान लॉकडाउन को पूरी तरह से ध्वस्त करते नजर आए. रविवार को आशियाना थाना क्षेत्र में साले नगर के आदर्श व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात थाने के स्टाफ का सम्मान किया. वहीं इस दौरान पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर माला भी पहनाई गई. व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ एक जुलूस निकाला, जिसमें पुलिस प्रशासन जिंदाबाद नारे भी लगे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाते व्यापारी और पुलिसकर्मी नजर आए.