लखनऊ: राजधानी में आशियाना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-एच में नाथ ज्वैलर्स लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी हुई ज्वेलरी, एक अवैध पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
ये है मामला
आशियाना इलाके के सेक्टर-एच में 9 मार्च को श्रीनाथ ज्वेलर्स की दुकान पर बदमाशों ने ज्वेलर्स मलिक और उसके 10 साल के बेटे को बंधक बना लिया था. इसके बाद बदमाश दुकान से ज्वेलरी आदि लूटकर भाग निकले थे. इसके बाद पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की थी. तहरीक के आधार पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे. इस दौरान पुलिस को तेलीबाग के पास शनि मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक लुटेरे का चेहरा कैद मिला था. इसका पुलिस ने स्केच भी जारी किया था. साथ ही इस वारदात के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थी.
यह भी पढ़ेंःRDSO कॉलोनी में 50 लोग कोरोना संक्रमित, सील