उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवैसी की पार्टी का एलान, जहां से चाहे वहां से चुनाव लड़े मुख्तार

बसपा ने मऊ सीट से मुख्तार अंसारी (Mukhtar ansari) को टिकट न देकर भीम राजभर को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. इसके बाद अब ओवैसी की पार्टी (एआईएमआईएम) (AIMIM) ने मुख्तार को पार्टी में शामिल होने का न्योता का दिया है.

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी

By

Published : Sep 10, 2021, 2:28 PM IST

लखनऊ :मायावती की पार्टी बीएसपी ने अब मुख्तार अंसारी से तौबा करते उससे दूरी बनाने का फैसला किया है. बसपा ने मऊ सीट से भीम राजभर को यूपी विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है. एआईएमआईएम के यूपी अध्यक्ष शौकत अली कहा है कि उनकी पार्टी मुख़्तार अंसारी को पार्टी में लेने के लिए तैयार है और अगर मुख़्तार चाहेंगे तो उन्हें टिकट भी दिया जाएगा. उनका कहना है कि मुख़्तार यूपी में जहां से चाहे वहां से चुनाव लड़ सकते हैं.

मुख़्तार को लेकर शौकत अली का कहना है कि जबतक कोई सज़ायाफ्ता न हो जाये, वो दोषी नहीं है. चाहे वो अतीक़ अहमद हों या मुख़्तार अंसारी, ये विचाराधीन लोग हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी मुसलमान शोषित वंचित समाज का हिस्सा हैं जिनपर गलत तरीके से कार्रवाई हो रही है.

इसे भी पढ़ें- मऊ में मुख्तार नहीं राजभर होंगे बसपा प्रत्याशी, माया ने बनाई दूरी

शौकत अली ने मायावती से सवाल किया कि घोसी सीट से बीएसपी सांसद अतुल राय पर रेप का मामला दर्ज है, वो क्यों मायावती को दूध के धुले लगते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा आपस में मिले हुए हैं और एआईएमआईएम से बौखलाए हुए हैं, इसीलिए ओवैसी पर केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद को लेकर ओवैसी ने कोई ऐसी बात नहीं कही जिससे वैमनस्यता फैले, इसलिए झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details