लखनऊ :हमीरपुर में आर्यावर्त बैंक के ब्रांच मैनेजर को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ब्रांच मैनेजर बालेंद्र सचान दलाल के माध्यम से लोन के पैसे निकालने के नाम पर घूस की मांग कर रहा था. इस मामले में सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने शाखा प्रबंधक व दलाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व षड्यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
सीबीआई के मुताबिक यूपी में हमीरपुर के लहरा के रहने वाले मुकेश कुमार ने एजेंसी में शिकायत की थी. जिसके मुताबिक पीड़ित ने बेरी, हमीरपुर स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा में अपनी पत्नी आरती देवी के नाम पर मोमबत्ती के कारोबार के लिए दो लाख रुपये व्यावसायिक ऋण लेने के लिए जुलाई में आवेदन किया था. लोन लेने के लिए उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए. 25 अगस्त को उनका दो लाख रुपये का लोन स्वीकृत हो गया था. पीड़ित ने उसी दिन एक लाख रुपये निकाल भी लिए थे.