लखनऊ :आम आदमी पार्टी (AAP) की रोजगार गारंटी रैली का आयोजन 28 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान में किया जाएगा. यहां अरविंद केजरीवाल खुद रैली को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 1:00 बजे रैली को संबोधित करेंगे. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, सांसद संजय सिंह ने भी जिलों की जिम्मेदारी ली है.
इनको सौंपी गई है जिम्मेदारी
सांसद संजय सिंह ने सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर देहात व कानपुर नगर के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी ली है. दिल्ली के विधायक दिलीप पांडेय को गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व हापुड़, वंशराज दुबे को अमेठी व प्रतापगढ़, विनय पटेल को बाराबंकी, अंबेडकरनगर, ब्रिज कुमारी को गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव को बांदा व चित्रकूट, नीलम यादव को बस्ती, महराजगंज व संतकबीरनगर का रैली प्रभारी बनाया गया है.
इसी कड़ी में तुषार श्रीवास्तव, अनूप पांडेय, अभिनव राय, जयशंकर पांडेय, सोमेंद्र ढाका, मनीष सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंंह, नवाब सोनी, शकील मलिक, अख्तर जैदी, विकाश पटेल, डा: एसपी सिंह, रमन सिंह, राजेश यादव, राहुल गंगवार, बृजलाल लोधी और मो. हैदर को भी विभिन्न जिलों का प्रभारी बनाया गया है. हर जिले में साथी रैली को सफल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी बोले- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे 8 बिजनेस कॉरिडोर, पीएम करेंगे शुभारंभ
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि 300 यूनिट फ्री बिजली का पहला वादा करने के बाद, अरविंद केजरीवाल रोजगार गारंटी रैली में यूपी के लोगों से दूसरा वादा करेंगे. सभाजीत सिंह ने कहा कि केजरीवाल की पहली गारंटी 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदेश में अभियान के रूप में चल रहा है. इससे आम आदमी पार्टी को प्रदेश में भरपूर साथ मिल रहा है. लोग खुद आकर कार्यकर्ताओं से गारंटी फार्म मांग कर भर रहे हैं और गारंटी कार्ड ले रहे हैं. इसी तरह अब केजरीवाल रोजगार की गारंटी देने आ रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप