उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोजपुरी का नया गाना 'नथुनिया' हुआ रिलीज, अरविंद और कनक की जोड़ी ने मचाया धमाल - भोजपुरी का नया गाना 'नथुनिया' हुआ रिलीज

अरविंद अकेला कल्लू और कनक यादव का नया गाना 'नथुनिया' ने रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब और अन्य सोशल साइट्स पर धमाल मचा रखा है. इस गाने के वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

भोजपुरी का नया गाना 'नथुनिया' हुआ रिलीज
भोजपुरी का नया गाना 'नथुनिया' हुआ रिलीज

By

Published : Jun 14, 2021, 10:47 AM IST

लखनऊ:भोजपुरी गानों (bhojpuri songs) को पसंद करने वाले भी खूब लोग हैं. तभी तो रिलीज होते ही भोजपुरी का कोई भी गाना हिट हो जाता है. इस समय भोजपुरी फैंस अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म 'प्यार तो होना ही था'(pyaar to hona hi tha) के गाने 'नथुनिया'(nathuniya) को खूब पसंद कर रहे हैं. अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने को 13 जून को DRJ रिकार्डस के यूट्यूब चैनल पर लांच किया गया था. इस गाने ने रिलीज होने के साथ ही शोसल मीडिया और यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. एक ही दिन में इसके लगभग दो लाख व्यूज हो चुके हैं.

भोजपुरी फिल्म 'प्यार तो होना ही था' के गाने 'नथुनिया' में अरविंद अकेला कल्लू के साथ भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कनक यादव अपने जलवे बिखेर रही हैं. इस गाने के वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त.

इसे भी पढ़ें-खेसारी के 'डेकोरेशन' ने मचाया धमाल, 3 दिन में 20 लाख से ज्यादा व्यूज

'नथुनिया' गाने को अरविंद अकेला के साथ खुशबू तिवारी ने गाया है और इसे लिखा है प्यारे लाल यादव कविजी ने. प्रमोद शास्त्री ने इस गाने में निर्देशन किया है. फिल्म 'प्यार तो होना ही था' के पहले अरविंद अकेला और कनक यादव ने भोजपुरी फिल्म 'रब्बा इश्क ना होवे' में एक साथ काम किया था. 'प्यार तो होना ही था' इन दोनों की दूसरी फिल्म है. इनकी जोड़ी और केमेस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

कनक यादव.

ABOUT THE AUTHOR

...view details