उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, देश भर के नेताओं ने व्यक्त किया शोक - पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. अरुण जेटली लम्बे समय से बीमार चल रहे थे.

अरुण जेटली

By

Published : Aug 24, 2019, 1:00 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 2:14 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ : पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. अरुण जेटली का कई दिनों से एम्स में इलाज चल रहा था. बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले से ही एम्स में तमाम नेता उनसे मिलने के लिए जा चुके थे. अरुण जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे. दोपहर करीब 12 बजकर 7 मिनट पर अरुण जेटली ने एम्स में अंतिम सांस ली.

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ महीनों में वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहत लगातार गिरती रही. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान अरुण जेटली को वित्त मंत्री बनाया गया था. हालांकि खराब सेहत की वजह से ही उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था.

बता दें कि इसी साल 14 मई को एम्स में जेटली के गुर्दे का प्रत्यारोपण किया गया था. अरुण जेटली बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का अहम चेहरा थे. इस दौरान जेटली ने वित्त एवं रक्षा दोनों मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था.

हैदराबाद से वापस लौटे अमित शाह

राजनाथ सिंह ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी सांत्वना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी सांत्वना

अमित शाह ने जेटली के निधन को बताया व्यक्तिगत क्षति

समाजवादी पार्टी ने आत्मा की शांति के लिए की कामना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी सांत्वना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक

पीएम मोदी ने कहा- सुखद यादों के साथ हमें छोड़ गए जेटली

मायावती ने कहा- देश की राजनीति में उनका योगदान भूला नहीं जाएगा

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जताया शोक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिया श्रद्धांजलि संदेश

अखिलेश यादव ने शोकाकुल परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना

Last Updated : Aug 24, 2019, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details