नई दिल्ली/लखनऊ : पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. अरुण जेटली का कई दिनों से एम्स में इलाज चल रहा था. बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले से ही एम्स में तमाम नेता उनसे मिलने के लिए जा चुके थे. अरुण जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे. दोपहर करीब 12 बजकर 7 मिनट पर अरुण जेटली ने एम्स में अंतिम सांस ली.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ महीनों में वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहत लगातार गिरती रही. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान अरुण जेटली को वित्त मंत्री बनाया गया था. हालांकि खराब सेहत की वजह से ही उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था.
बता दें कि इसी साल 14 मई को एम्स में जेटली के गुर्दे का प्रत्यारोपण किया गया था. अरुण जेटली बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का अहम चेहरा थे. इस दौरान जेटली ने वित्त एवं रक्षा दोनों मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था.
हैदराबाद से वापस लौटे अमित शाह
राजनाथ सिंह ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी सांत्वना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी सांत्वना
अमित शाह ने जेटली के निधन को बताया व्यक्तिगत क्षति