लखनऊ/हरिद्वार:पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली की अस्थियां सोमवार को हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्म कुंड घाट से गंगा में विसर्जित की गईं. दिवंगत जेटली के बेटे रोहन जेटली परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दोपहर बाद अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे थे.
अस्थि विसर्जन के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और बाबा रामदेव समेत बीजेपी के कई सांसद और बड़े नेता भी मौजूद रहे.