लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का इन दिनों सभी को बेसब्री से इंतजार है. तारीख तय हो चुकी है. 22 जनवरी 2024 को भगवान राम अपने नए महल में प्रवेश करेंगे. लेकिन, उससे पहले रामजन्म भूमि की संघर्ष गाथा सिलवर स्क्रीन पर छाने वाली है. यानी कि रामजन्म भूमि की संघर्ष गाथा पर एक फिल्म आ रही है. इसे टीवी के राम अरुण गोविल लेकर आ रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म 695:इस फिल्म का नाम है 695. फिल्म में अरुण गोविल एक ऐसे साधु की भूमिका में दिखाई देंगे, जिसने अपना पूरा जीवन राम और राम मंदिर बनने के इंतजार में बिता दिया. जिनका नाम है बाबा अभिराम दास. शादानी फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन योगेश और रजनीश बेरी ने किया है. जो 19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.
695 नाम क्यों रखा गया:निर्माता श्याम चावला ने इसे रामजन्म भूमि आंदोलन की तीन महत्वपूर्ण घटनाओं को जोड़कर बनाया है. इसमें पहली घटना 6 दिसंबर 1992 की है, जब ढांचा ध्वस्त किया गया था. दूसरी घटना, 9 नवंबर 2019 की है, जब सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्म भूमि को लेकर बड़ा फैसला दिया था. तीसरी घटना, 5 अगस्त 2020 की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का शिलान्यास किया था. इन तीनों घटनाओं की तारीखें जोड़कर ही फिल्म का ना 695 रखा गया है.
फिल्म 695 में कौन-कौन कलाकार:फिल्म में अरुण गोविल के अलावा अशोक समर्थ, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा और गजेंद्र चौहान जैसे कई और अभिनेता भी अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे. अरुण गोविल ने किरदार के अनुरूप ही अपना लुक भी बदला है. लंबे और सफेद बाल-दाढ़ी में अरुण गोविल एकदम अलग ही नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म 695 का ट्रेलर भी पोस्ट किया है. जिसमें उनका अलग रूप देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल ने रामलला के किए दर्शन, मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद