उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: एआरटीओ देवां रोड में पहले हुआ सैनिटाइजेशन फिर रजिस्ट्रेशन

By

Published : Apr 25, 2020, 1:01 PM IST

यूपी के लखनऊ में परिवहन आयुक्त कार्यालय ने आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय खोलने के निर्देेश दिए. इस दौरान एआरटीओ अंकित शुक्ला ने कार्यालय में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया. इसके बाद बीएस फोर वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू कराया.

etv bharat
आरटीओ कार्यालय में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा

लखनऊ:परिवहन आयुक्त कार्यालय ने बीएस फोर वाहनों के पंजीकरण के लिए आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय खोलने का निर्देश दिया है. राजधानी का देवां रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय खोला गया. इस दौरान एआरटीओ (प्रशासन) अंकिता शुक्ला ने पहले पूरे कार्यालय में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया. इसके बाद बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू कराया.


लॉकडाउन के कारण रजिस्ट्रेशन का काम हुआ था बंद
लॉकडाउन के कारण बीएस फोर वाहनों के पंजीकरण पर आरटीओ कार्यालय बंद कर दिया गया था. इसके बाद कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट की तरफ से परिवहन विभाग को बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू करने का आदेश जारी हुआ.

आरटीओ कार्यालय में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा

सुप्रीम कोर्ट ने आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय खोलने के दिए आदेश

सर्वोच्च न्यायालय का आदेश जारी होते ही परिवहन आयुक्त मुख्यालय ने राजधानी सहित सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों को खोलने का निर्देश किया. इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय और देवां रोड एआरटीओ कार्यालय खोला गया. देवां रोड एआरटीओ (प्रशासन) अंकिता शुक्ला ने जानकारी दी है कि दो दिनों के अंदर बीएस फोर के तकरीबन 800 वाहन एआरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड किए गए. 30 अप्रैल तक जितने भी बीएस फोर वाहनों का रजिस्ट्रेशन पेंडिंग है उन्हें रजिस्टर्ड करने का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद बीएस फोर के कोई भी वाहन आरटीओ कार्यालयों में रजिस्टर्ड नहीं किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details