लखनऊ: सृजन फाउंडेशन की ओर से उत्तर प्रदेश महोत्सव में शनिवार की शाम यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शान-ए-अवध इकाई और लखनऊ की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक संध्या "ताल तरंग-नूपुर नवरंग" आयोजन किया गया. रंगारंग कार्यक्रम में आदि शक्ति सेवा समिति के दो बच्चों शहगुनिया सान्वी शुक्ला ने नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं सिमरन सेवा संस्थान की ओर से 'कविता विद एक्शन' हम हैं देश के सच्चे बच्चे पेश किया गया. इस नृत्य का निर्देशन और लेखन सिमरजीत कौर ने किया था. इसमें रोली भारती, नीरज भारती, प्रनूस, पलक, रोशनी, माधुरी, सनी, हर्षित, धानी ने भाग लिया.
उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020: शान-ए-अवध के कलाकारों ने जमाया रंग - लखनऊ में समाचार
उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020 में 'ताल तरंग-नूपुर नवरंग' ने शनिवार की शाम महफिल में रंग जमाया. साथ ही मॉडल्स ने पौधौं के जरिए स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया और शान-ए-अवध के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया.
मॉडल्स ने पौधों के जरिए दिया स्वस्थ वातावरण का संदेश
मंगला श्रीवास्तव ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत करके सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. आर.वी.एस डांस एकेडमी की तरफ से ग्रुप डांस की प्रस्तुती की गई. मॉडलिंग शो में मंगला श्रीवास्तव, भूषण अग्रवाल, अमन सिंह, रितिका, निमिषा, पीहू, अंकिता पांडेय आदि ने भाग लिया. नृत्य और मॉडलिंग की कोरियोग्रॉफी हर्षिता एवं भूषण अग्रवाल ने की. इस अवसर पर सचिव पंकज श्रीवास्तव ने पर्यटन के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने का संदेश दिया. वहीं मॉडल्स ने पौधों के जरिए दिया स्वस्थ वातावरण का संदेश दिया. कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा श्रीवास्तव एवं अमित अरोड़ा ने किया.
संस्था अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना ने बताया कि 20 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. साथ ही सांय 5 बजे डॉ. उमंग खन्ना द्वारा कोरोना से बचाव की दवाई का निशुल्क वितरण किया जाएगा.