लखनऊःदेश-विदेश के फिल्म महोत्सवों में 'मास्साब' ने ढेरों पुरस्कारों के साथ लोगों का दिल भी जीत लिया है. 29 जनवरी को सिनेम घरों में मास्साब रिलीज होने जा रही है. इसके लिए गुरुवार को राजधानी लखनऊ में फिल्म कलाकार और निर्देशक पहुंचे.
इस हफ्ते रिलीज होगी फिल्म मास्साब
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में ढेरों पुरस्कारों और प्रशंसा जितने के बाद अब फिल्म मास्साब इस सप्ताह सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के निर्देशक आदित्य ओम, मुख्य अभिनेता शिवा सूर्यवंशी, सहायक कलाकार प्रेम सिंह, शरद राज सिंह ने राजधानी में फिल्म के प्रमोशन करने पहुंचे. इस फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे शिवा सूर्यवंशी 'मास्साब ' में मुख्य नायक के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म की मुख्य नायिका शीतल सिंह हैं. फिल्म के दूसरे कलाकारों में कृतिका सिंह और चंद्रभूषण सिंह, नर्मदेश्वर दुबे, शरदराज सिंह, संजना शर्मा, हरीश मौर्या, हुसैन खान, बृजेश्वर् सिंह, जय प्रकाश सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.
गांवों में प्राथमिक शिक्षा पर बनी है फिल्म
फिल्म मास्साब की अनूठी कहानी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक शिक्षा की पृष्ठभूमि को आधार बनाकर गढ़ी गयी है. फिल्म के नायक आशीष कुमार को बच्चों को पढ़ाने-लिखाने का जुनून है. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने आईएएस की सरकारी नौकरी को भी त्याग देते हैं. उसे एक बेहद पिछड़े हुए ग्रामीण इलाके में पढ़ाने का मौका मिलता है, जहां उसका सामना दकियानूसी रिवाजो और अंधविश्वासों को मामने वालों, उपेक्षा और करप्शन का शिकार लोगों से होता है. बाद में अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से वो गांव के प्राथमिक स्कूल का हालत इस कदर बदल देते हैं, कि बाद में वो स्कूल श्रेष्ठ निजी स्कूलों को टक्कर देने में सक्षम हो जाता है.