लखनऊ :अपनी चुहलबाजी और कॉमिक टाइमिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सितारे मंगलवार को लखनऊ में थे. नवाबों के शहर पहुंचे इन कलाकारों ने अपने कनपुरिया अंदाज से सभी का दिल जीता. कलाकारों ने लखनवी तहजीब और जायके को सराहा. विभूति जहां नल्ले कहकर लोगों को हंसा रहे थे वहीं अंगूरी भाभी भी बात-बात पर ‘सही पकड़े हैं’ कहना नहीं भूल रही थीं. धारावाहिक के कलाकारों ने अपने दिलों के राज बड़ी बेबाकी से साझा किए.
विभूति के नाम से मशहूर हो गया हूं : आसिफ
धारावाहिक में हंसाने वाले विभूति नारायण मिश्र कहते हैं कि अब लोग उनका असली नाम आसिफ शेख तो भूल ही गए हैं. जो भी मिलता है वह विभूति ही पुकारता है. विभूति का कहना है कि सीरियल ने उन्हें नई पहचान दी है. बनारस के नदेसर के रहने वाले आसिफ कहते हैं कि 1991 की बात है जब काम ही नहीं मिल रहा था. दो साल तक किसी तरह जिंदगी चलती रही. फिर किसी तरह छोटे रोल मिले, लेकिन असल पहचान ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल से ही मिली. फिलवक्त पूरी लाइफ शो तक सिमट गई है.