लखनऊ:राजधानी में आयोजित डिफेंस एक्सपो के अंतर्गत प्रदर्शनी की एक विशेष आकर्षक आर्टिलरी गन भी है. इस गन को टाटा और डीआरडीओ ने तैयार किया है. ये गन अपनी खूबियों के लिए पहचानी जा रही है. डीआरडीओ के साइंटिस्ट ने बताया कि बहुत ही जल्द ये सेना में शामिल होगी.
गन की खास बातें
इस गन के सभी उपकरण सेंसर युक्त हैं. ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ड्राइव है. इन्हीं उपकरणों के आधार पर ये गन चलती है. सेना ने अपने इंटरनल ट्रायल में इसे पास कर लिया है. डीआरडीओ के सूत्रों के अनुसार काफी संख्या में इंजन का निर्माण सेना की डिमांड पर किया गया है.