लखनऊः ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की सख़्ती के बाद डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के 33 कॉलेज नए सत्र से इमर्जिंग एरिया के कोर्स या ब्रांच शुरू करेंगे. इसके लिए उनको हरी झंडी भी मिल चुकी है. इसमें कई कॉलेज ऐसे हैं जो दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र के हैं, जिन्होंने इस क्षेत्र में ब्रांच शुरू करने की तैयारी की है.
एआईसीटीई ने 2 साल पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि काफी संख्या में इंजीनियरिंग कॉलेज खुल जाने और पुराने पैटर्न पर ही पढ़ाई कराने की वजह से अब नए इंजीनियरिंग कॉलेजों को संबद्धता नहीं दी जाएगी. सिर्फ उन्हीं कॉलेजों को संबद्धता या नई ब्रांच मिलेगी जो इमर्जिंग एरिया (इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,मशीन लर्निंग, बिजनेस एनालिटिक्स, लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट, इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप और वेंचर डेवलपमेंट) क्षेत्रों में पढ़ाई करेंगे.