उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जानिए 370 हटाने पर क्या बोले राजनीतिक दलों के नेता - जम्मू-कश्मीर

बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान से अनुच्छेद 370 के खंड (1) को छोड़कर सभी खंड हटाने का बिल पेश कर दिया.

अमित शाह, गृहमंत्री

By

Published : Aug 6, 2019, 9:28 AM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान से अनुच्छेद 370 के खंड (1) को छोड़कर सभी खंड हटाने का बिल पेश कर दिया. जानिए सरकार के फैसले को लेकर किसने क्या कहा है?

इस फैसले को पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने असंवैधानिक करार दिया है. महबूबा मुफ्ती ने संसद में प्रस्ताव पेश करने के तुरंत बाद ट्वीट करते हुए कहा,'आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला दिन है'.

वहीं सरकार के इस फैसले पर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये सरकार का बहुत ही साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय है.

एमडीएमके नेता वाइको ने कहा कि मैं इस विधेयक (अनुच्छेद 370) का विरोध करता हूं...आज बहुत ही शर्म, शर्म, शर्म का दिन है. यह लोकतंत्र की हत्या है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के प्रस्ताव पर समर्थन करते हुए कहा कि हम सरकार के इस साहसी कदम का स्वागत करते हैं. यह जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ पूरे देश के हित के लिए बहुत आवश्यक था. स्वार्थी उद्देश्यों और राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सभी को इस कदम का स्वागत और समर्थन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details