लखनऊ: शनिवार को पूरी दुनिया में विश्व गठिया दिवस मनाया जा रहा है. वहीं राजधानी लखनऊ में भी गठिया रोगों से निजात दिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में गठिया के मरीजों की निःशुल्क जांच और दवाएं वितरित की गई.
गठिया के मरीजों की निशुल्क जांच. तीन सौ मरीजों का किया गया इलाज
विश्व गठिया दिवस पर आसपास के क्षेत्रों से आए करीब तीन सौ मरीजों का इलाज किया गया. चिकित्सालय में डॉक्टर संजीव रस्तोगी, डॉक्टर स्वयंप्रभा, डॉक्टर शर्मिष्ठा, डॉक्टर नीलेंद्र, डॉक्टर कृष्ण गोपाल शर्मा, डॉक्टर सोनल समेत पूरी टीम मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें:- कासगंज: कमिश्नर अजयदीप सिंह ने जिला अस्पताल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
हम आवास विकास से आए हैं. कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन आराम नहीं मिला. यहां जब डॉक्टरों को दिखाया तो काफी आराम मिला है.
-गुड्डी, मरीज
पूरी दुनिया विश्व गठिया दिवस का मना रही है. इसकी शुरुआत 1996 से हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य गठिया से पीड़ित मरीजों को जागरूक करना होता है. राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सालय में इस दिवस पर मरीजों को बुलाकर उनकी निःशुल्क जांच की गई. मरीजों को गठिया के बारे में पूरी जानकारी दी गई.
-प्रकाश चंद्र सक्सेना, प्रधानाचार्य, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय