उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर लगेगी कला प्रदर्शनी, दिखेगा छात्रों का हुनर - लखनऊ मेट्रो

राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. 5 से 13 दिसंबर के बीच 'मूविंग एक्सप्रेशन्स' कला प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने हुनर का जादू बिखेरेंगे.

हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर लगेगी कला प्रदर्शनी
हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर लगेगी कला प्रदर्शनी

By

Published : Dec 4, 2020, 8:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) की तरफ से 5 से 13 दिसंबर के बीच 'मूविंग एक्सप्रेशन्स' कला प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है. लखनऊ मेट्रो के हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी आयोजित होगी. इसमें देश के प्रतिष्ठित लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने हुनर का जादू बिखेरेंगे.

पिछले साल 7 पेंटिंग आर्टिस्ट, 3 मूर्तिकारों ने लिया था हिस्सा
लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों में लखनऊ की विरासत को बड़ी ही खूबसूरती के साथ संजोया गया है. न सिर्फ मेट्रो स्टेशन बल्कि रोलिंग स्टॉक्स के डिजाइन में शामिल आर्टवर्क भी इस तथ्य के प्रमाण प्रस्तुत करते हैं. मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन समय-समय पर विभिन्न तरह के आयोजन करता है. अब मेट्रो प्रशासन की तरफ से कला प्रदर्शनी लगेगी.

शनिवार को यूपीएमआरसी के जीएम (ऑपरेशन) स्वदेश कुमार सिंह हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले वर्ष 2019 में ललित कला अकादमी की ओर से 10 सदस्यीय टीम की कलाकृतियां हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स एरिया में प्रदर्शित की गई थीं. इनमें सात पेंटिंग आर्टिस्ट और तीन मूर्तिकारों ने हिस्सा लिया था. प्रदर्शनी में लखनऊ मेट्रो की कंस्ट्रक्शन थीम, पेंटिंग्स और अन्य शिल्प भी शामिल थे.

शहर की जनता से भावनात्मक संवाद स्थापित करती है मेट्रो
यूपीएमआरसी की जनसंपर्क अधिकारी पुष्पा वेलानी का कहना है कि प्रबंध निदेशक कुमार केशव साहित्य एवं कला के तत्वों को लखनऊ मेट्रो परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान हमेशा ही प्राथमिकता देते हैं. विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस लखनऊ मेट्रो न सिर्फ शहर की सार्वजनिक यातायात व्यवस्था के अंतर्गत एक अप्रतिम परियोजना के रूप में उभरकर सामने आई है, बल्कि शहर की सांस्कृतिक विरासत को संजोती लखनऊ मेट्रो, शहर की जनता से भावनात्मक संवाद भी स्थापित करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details