उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अपनी प्रतिभा और हुनर की कहानी, खुद सुनिए इनकी जुबानी - पेंटिंग आर्टिस्ट्स

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में युवाओं द्वारा आर्ट एग्जीबिशन लगाया गया. माध्यम से युवाओं ने समाज को अलग-अलग तरह के संदेश देने की कोशिश की है.

लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर लगाई गई आर्ट एग्जीबिशन

By

Published : Jul 21, 2019, 9:47 AM IST

लखनऊ: हजरतगंज के मेट्रो स्टेशन पर युवाओं द्वारा आर्ट एग्जीबिशन लगाई गई है. जिसमें युवाओं ने अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग और स्कल्पचर्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा आम लोगों को दिखाने के साथ अलग-अलग तरह के संदेश देने की कोशिश की है.

लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर लगाई गई आर्ट एग्जीबिशन


मैंने अपनी पेंटिंग्स में शांति की खूबसूरती दिखाने की कोशिश की है. उन्हीं में से एक मेरी सबसे फेवरेट पेंटिंग है जिसमें मैंने पत्थर और कुछ बूंदों की शांति को बेहद खूबसूरत बनाने की कोशिश की है. लोगों को यह भी बताने का जतन किया है कि शांत चीजें भी अक्सर काफी खूबसूरत और एक अहम संदेश लिए हुए होती हैं.
-समरीन फातिमा, पेंटिंग आर्टिस्ट्स

इस आर्ट एग्जिबिशन को मेट्रो स्टेशन पर रखने का उद्देश्य यह है कि हमारे स्कल्पचर्स और पेंटिंग्स को आम लोग भी देखें. अक्सर ऐसा होता है कि आर्ट गैलरी में एग्जिबिशन लगाने पर ऊंचे वर्ग के लोग ही आते हैं, आम जनमानस से रूबरू नहीं हो पाता। इसी वजह से हमने अपने स्क्रिप्चर और पेंटिंग्स को मेट्रो स्टेशन पर लगाया है ताकि आम लोग भी आए, देखें और इसे पसंद करें.
-विशाल सिंह, स्कल्पचर आर्टिस्ट

मेरी सबसे पसंदीदा पेंटिंग एक महिला के सपनों को मरते हुए दिखाती हुई है. इस पेंटिंग में मैंने दिखलाया है कि एक लड़की के सपने धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं और इन सभी सपनों को मरते हुए वह शांति से देखती जा रही है. वह देख रही है कि दुनिया कितनी बेरहम है लेकिन फिर भी वह कुछ कर नहीं पा रही है.
-शुभांगी शर्मा, पेंटिंग आर्टिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details