लखनऊ: लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर कई तरह के आयोजन होते रहते हैं. यह आयोजन ज्यादातर सांस्कृतिक होते हैं. इनका उद्देश्य आम जनमानस तक पहुंचना होता है. हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कला प्रदर्शनी का उद्घाटन मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने किया.
लखनऊ: हुनर दिखाने के लिए युवाओं ने मेट्रो स्टेशन पर लगाई कला प्रदर्शनी - लखनऊ मेट्रो
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कला प्रदर्शनी को आर्ट्स कॉलेज के युवाओं ने मिलकर आयोजित किया है.
मेट्रो स्टेशन पर लगी कला प्रदर्शनी
मेट्रो स्टेशन पर दिखा युवाओं का हुनर-
- मेट्रो स्टेशन में लगी कला प्रदर्शनी को 25 जुलाई तक के लिए लगाया गया है.
- इस कला प्रदर्शनी को आर्ट्स कॉलेज के युवाओं ने मिलकर आयोजित किया है.
- आम जनमानस तक आर्ट को पहुंचाने के लिए मेट्रो स्टेशन पर कला प्रदर्शनी लगाई गई.
- कला प्रदर्शनी का उद्घाटन मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने किया.
- मेट्रो स्टेशन पर आए यात्रियों ने भी रुक कर पेंटिंग्स देखी.
- मेट्रो स्टेशन पर आर्ट एग्जिबिशन का लगना अच्छा है. इससे उन्हें कला के नए चीजों के बारे में भी पता चल सकेगा.
- इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेट्रो सिर्फ एक यातायात का साधन नहीं बल्कि लाइफ लाइन है.
- लाइफ लाइन में सिर्फ यातायात ही नहीं इसमें बुक्स लिटरेचर आर्ट पेंटिंग्स जैसी चीजें शामिल की जाती है.
- मेट्रो के एमडी ने कहा कला प्रदर्शनी लाइव होगी और समय अंतराल पर बदलती रहेगी.