उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2014 से पहले चेहरा देखकर दिया जाता था योजनाओं का लाभ : योगी आदित्यनाथ - विकसित भारत संकल्प यात्रा

राजधानी में गुरुवार को निशातगंज स्थित वाल्मीकि नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) का आगमन हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौंपी चाबी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौंपी चाबी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 3:18 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगमन पर गुरुवार को निशातगंज स्थित वाल्मीकि नगर में कहा है कि '2014 से पहले योजनाओं का लाभ चेहरा देखकर दिया जाता था.' इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र, आवास की चाबी एवं आयुष्मान कार्ड वितरित कर सीधा संवाद भी किया.


कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महापौर सुषमा खर्कवाल

'गरीबों और जरूरतमंदों को मिल रहा योजनाओं का लाभ' :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'कई सरकारें बनीं, इन्होंने काम भी किया होगा और देश का पैसा भी खर्च किया होगा, लेकिन दुनिया में वर्ष 2014 से पहले भारत की छवि एवं यहां के लोगों के बारे में क्या धारणा थी, लेकिन दुनिया में आज क्या छवि है, यह हम सब देख रहे हैं. वर्ष 2014 से पहले देश में चेहरा देखकर योजनाएं बनाई जाती थीं. उसमें भी जमकर बंदरबांट का खेल होता था. उनके एजेंडे में गरीब, सामान्य नागरिक, महिलाएं और नौजवान शामिल नहीं होते थे. आज देश में गरीबों और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.'


कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महापौर सुषमा खर्कवाल




'प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने में दें सहयोग' : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'सरकार आपके बारे में सोच रही है तो आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में अपना भरपूर सहयोग दें. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश का विकास नहीं चाहते हैं. वह परिवारवाद, जातिवाद और मजहब के आधार पर समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास कर विकास के एजेंडे को पीछे धकेलना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के 57 हजार से अधिक ग्राम पंचायत और 762 से अधिक नगर निकायों में वीडियो वैन के जरिये कार्यक्रम को सफलता की नई ऊंचाइयां पर पहुंचाया जाएगा.'

कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आवास की चाबी सौंपी :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र, आवास की चाबी और आयुष्मान कार्ड सौंपे. सीएम योगी ने पीएम स्वनिधि के लाभार्थी सुजीत कुमार, आमीदा खातून, राम किशोर, विनोद यादव को चेक व प्रमाण पत्र सौंपा, वहीं प्रधानमंत्री आवास शहरी के तहत लक्ष्मी देवी, रीना, विमला, सूफिया को आवास की चाबी सौंपी. पिंकी और नेहा सिंह को आयुष्मान कार्ड दिया. मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, विधायक योगेश शुक्ला, डॉ. नीरज बोरा आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : भारत ने जी20 की अध्यक्षता के दौरान असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं: मोदी

यह भी पढ़ें : गीडा का 34वां स्थापना दिवस आज, सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में करोड़ों के निवेश प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details