उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का निर्देश, अस्थायी जेलों में जाएंगे गिरफ्तार जमाती - lucknow news

सीएम योगी ने कोरोना संक्रमित तबलीगी जमात के गिरफ्तार लोगों को अस्थायी जेलों में रखने के निर्देश दिए हैं. इस संबध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भेजे गए हैं.

arrested tablighis will be kept in temporary jail
प्रदेश के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भेजे गए हैं

By

Published : Apr 21, 2020, 10:11 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा की दृष्टि से जमातियों को अस्थायी जेलों में रखने का फैसला लिया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि इस संबंध में प्रदेश के समस्त सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों तथा लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्तों को आवश्यक निर्देश भेजे गए हैं.

अवनीश अवस्थी ने बताया कि जारी निर्देशों में कहा गया है कि ऐसे गिरफ्तार व्यक्ति जो भी संदिग्ध या तबलीगी जमात या फिर किसी अस्पताल के चिकित्सकीय संपर्क में आए हों. उन्हें किसी भी दशा में जेल में नहीं रखा जाए. ऐसे व्यक्तियों को अस्थाई जेलों में ही रखने की कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details