उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिबंधित देश की यात्रा करने वाला शख्स लखनऊ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार - लखनऊ एयरपोर्ट पर जांच

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात इमीग्रेशन अधिकारियों ने प्रतिबंधित देश की यात्रा करने वाले एक शख्स को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए उसे सरोजनीनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 10:52 AM IST

लखनऊ : भारत सरकार द्वारा कई देशों की यात्रा प्रतिबंधित की गई हैं. ऐसे देशों की यात्रा करके भारत लौटने पर सजा का भी प्रावधान है. इसके बावजूद कई यात्री प्रतिबंधित देशों की यात्रा कर रहे हैं. प्रतिबंधित देश की अवैध रूप से यात्रा कर लखनऊ वापस लौटे एक यात्री को इमीग्रेशन अधिकारियों ने राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात धर दबोचा. अधिकारियों ने पूछताछ करने के बाद उसे सरोजनीनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

प्रतिबंधित देश की यात्रा.
राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात इमीग्रेशन के कनिष्ठ आसूचना अधिकारी सच्चिदानंद के मुताबिक शुक्रवार रात वह एयरपोर्ट के अराइवल विंग में ड्यूटी पर तैनात थे. तभी इंडिगो की उड़ान (6ई 1484) के क्लीयरेंस के दौरान रात करीब 11:45 बिहार प्रांत के सीवान जिले में सीवान थानान्तर्गत रामगढ़ का रहने वाला यात्री अफजल शाह अराइवल इमीग्रेशन के लिए काउंटर नंबर दो पर पहुंचा था.

इमीग्रेशन के लिए उसके द्वारा दिए गए पासपोर्ट पर यमन का वीजा लगा मिला. जबकि भारतीय नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा यमन की यात्रा प्रतिबंधित है. यमन का वीजा देखते ही इमीग्रेशन अधिकारियों द्वारा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो यात्री अफजल ने बताया कि वह तीन अप्रैल 2022 को टूरिस्ट वीजा पर मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के रास्ते अवैध रूप से यमन गया था. पूछताछ के बाद इमीग्रेशन अधिकारियों ने उसे सरोजनीनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. सरोजनीनगर पुलिस इमीग्रेशन अधिकारी सच्चिदानंद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.




यह भी पढ़ें : राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने स्पीड ट्रैवल्स कंपनी पर लगाया प्रतिबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details