उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुंबई में बैंककर्मी से 11 लाख लूटने वाले लखनऊ से गिरफ्तार - मुंबई के भिवंडी में बैंककर्मी

मुंबई के भिवंडी में 11 लाख की लूट करने वाले (robbers arrested in lucknow) बदमाशों को यूपी एसटीएफ ने सोमवार को राजधानी के आलमबाग से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अरशद मोहम्मद व अब्दुल सईद ने 29 अक्टूबर को चाकू दिखा कर बैंककर्मी से लूट की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 7, 2022, 10:19 PM IST

लखनऊ: मुंबई के भिवंडी में 11 लाख की लूट करने वाले (robbers arrested in lucknow) बदमाशों को यूपी एसटीएफ ने सोमवार को राजधानी के आलमबाग से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अरशद मोहम्मद व अब्दुल सईद ने 29 अक्टूबर को चाकू दिखा कर बैंककर्मी से लूट की थी. एसटीएफ को दोनों के पास से तीन लाख रुपये भी बरामद हुए हैं.

यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह ने बताया कि मुंबई के भिवंडी में बैंककर्मी से हुई 11 लाख की लूट के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी एसटीएफ से आरोपियों को पकड़ने के लिये मदद मांगी थी. लूट करने वाले अरशद मोहम्मद हरदोई व अब्दुल सईद सिद्धार्थ नगर का रहने वाले हैं. यूपी एसटीएफ ने इन्हें ढूंढने के लिये एक टीम का गठन किया था. सोमवार को अरशद अपने साथी सईद के साथ लखनऊ के आलमबाग चौराहे के पास सीएनडब्ल्यू रोड रेलवे यार्ड के पास मौजूद था, एसटीएफ टीम ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.



पूछताछ पर आरोपी अरशद ने बताया कि मेरे पिताजी, सईद के बड़े भाई के दोस्त हैं जिसके कारण मेरी सईद से दोस्ती हो गयी थी, जिसके बाद मैं अक्सर सईद से मिलता रहता था. एक दिन सईद ने मुझे सैफ से मिलाया और फिर सईद व सैफ ने को आपरेटिव बैंक, भिवंडी शाखा के कर्मचारी से बैंक के पैसे लूटने के प्लान के बारे में बताया. जिस पर हम तीनों ने मिलकर पहले बैंक की रैकी की और जो आदमी बैंक का पैसा ले जाता था उस आदमी की पहचान सैफ ने करायी. इसके बाद 29 अक्टूबर को बेसीन कैथोलिक को-आपरेटिव बैंक, भिवंडी शाखा से वही आदमी अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से निकला था, जिसको मैं व सईद चाकू दिखाकर रोक लिए और जान से मारने की धमकी देकर पैसे भरे बैग को लूट लिया. इसके बाद हम लोगों ने आगे जाकर अपनी टी-शर्ट बदल ली और मोटर साइकिल को एक सुरक्षित जगह खड़ी कर दी. इसके बाद हम लोगों ने उस बैग से रूपये निकाल कर गिनती किये तो कुल 11 लाख रुपये थे, जिसमें से मैं और सईद चार-चार लाख रूपये और सैफ को 3 लाख रुपये लिये. मैं अपने चार लाख रुपये में से लगभग एक लाख रुपये अपने रूम के किराये मुम्बई से लखनऊ के एयर टिकट व अन्य खर्चों में खर्च कर दिया.

यह भी पढ़ें : कोचिंग जा रही छात्रा पर दीवार ढही, इलाज के दौरान मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details