उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक से 146 करोड़ साफ करने वालों का तैयार था बैकअप प्लान, कोई विदेश भागता तो कोई खोलता होटल - साइबर क्राइम

राजधानी के सहकारी बैंक से 146 करोड़ रुपए साफ (cooperative bank in Lucknow) करने वाले बैंक के पूर्व कर्मी व कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक ठगे हुए रुपयों से विदेश में बाकी की जिंदगी बिताने की पूरी प्लानिंग कर चुके थे. बैंक के रेड अलर्ट व साइबर पुलिस ने जालसाजी की प्लानिंग में पानी फेरते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

a
a

By

Published : Oct 20, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 5:50 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सहकारी बैंक से 146 करोड़ रुपए साफ (cooperative bank in Lucknow) करने वाले बैंक के पूर्व कर्मी व कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक ठगे हुए रुपयों से विदेश में बाकी की जिंदगी बिताने की पूरी प्लानिंग कर चुके थे. बैंक के रेड अलर्ट व साइबर पुलिस ने जालसाजी की प्लानिंग में पानी फेरते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. साइबर एसपी के मुताबिक, आरोपियों ने पैसों को कई खातों से अपने खाते में ट्रांसफर किया था. उन्हें भरोसा था कि जब तक बैंककर्मियों व पुलिस को भनक लगेगी तब वह विदेश भाग चुके होंगे.

राजधानी के हजरतगंज स्थित सहकारी बैंक में 15 अक्टूबर को 146 करोड़ रुपयों को अलग-अलग खातों में जालसाजी कर ट्रांसफर करने वाले मास्टरमाइंड को साइबर क्राइम की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनमें रिटायर्ड बैंककर्मी आरएस दुबे व कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक सुख सागर सिंह चौहान शामिल हैं. इन्हीं दोनों ने मिलकर बैंक के 146 करोड़ रुपयों को साफ करने की फुल प्रूफ प्लानिंग बनाई थी.

जानकारी देते एसपी साइबर मुख्यालय त्रिवेणी सिंह



एसपी साइबर मुख्यालय त्रिवेणी सिंह ने बताया कि साइबर अपराधियों ने बैंक से पैसों को उड़ाने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया था. इसके लिए उन्होंने उन लोगों को अपनी योजना के साथ जोड़ा, जो बैंकों के पूर्व में कर्मचारी रहे हों व जिनकी पहुंच बैंक के कंट्रोल रूम तक हो. सहकारी बैंक के पैसों को उड़ाने के लिए जालसाजों ने इसी बैंक में कार्यरत रहे आरएस दुबे को पैसों का लालच देकर अपने साथ जोड़ा था, इसके बाद जालसाजों ने आरएस दुबे को बैंक की रेकी करवाई और अन्दर जाने का पूरा खाका तैयार किया था.




एसपी के मुताबिक, जालसाजों के साथ भूमि सागर कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक सुख सागर सिंह चौहान को अपने साथ जोड़ा. सुख सागर के ही खातों में बैंक के खातों को हैककर चंद मिनटों में विभिन्न डमी खातों से होते हुए 146 करोड़ पहुंचे थे, हालांकि बैंक अलर्ट व साइबर सेल की सक्रियता से पूरे 146 करोड़ रुपए को फ्रीज करा दिया गया था.





जालसाजी कर विदेश भागने की फिराक में था बिल्डर :जालसाजों का इस मामले में साथ देने वाले पूर्व बैंककर्मी आरएस दुबे व भूमि सागर कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक सुख सागर सिंह चौहान को 146 करोड़ में 75 करोड़ मिलना था. सुख सागर ने जालसाजी होने से पहले ही अपना बैकअप प्लान बना कर रखा था. उसने अपने एक व्यापारी मित्र से अफ्रीकन देश में उसे सेटल कराने के लिये संपर्क किया था. सागर पैसों का बंटवारा कर विदेश भाग वहीं सेटल होने की फिराक में था.


ठगे हुए पैसों से होटल खोलना चाहता था पूर्व बैंककर्मी : वहीं रिटायर्ड बैंक कर्मी आरएस दुबे ठगे हुए पैसों से लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर होटल खोलना चाहता था. सूत्रों के मुताबिक, दुबे ने साइबर जालसाजों के संपर्क में आते ही जमीन तलाशनी शुरू कर दी थी. आरएस दुबे को यह मालूम था कि उसे बैंक के सभी कोड व एक्सेस की जानकारी थी और आसानी से जालसाजी कर आराम की जिन्दगी जी सकेगा.

यह भी पढ़ें : राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद पर आरोप तय, CBI कोर्ट 3 नवंबर को सुना सकती है फैसला

Last Updated : Oct 20, 2022, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details