उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी कामरान मुंबई से गिरफ्तार - arrested accused kamran amin khan

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी कामरान अमीन खान को मुंबई पुलिस ने चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई से आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ लखनऊ के लिए रवाना हुई है.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : May 23, 2020, 11:12 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:07 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड ने मुंबई के चुना भट्टी इलाके से एक आरोपी कामरान अमीन खान को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के वाट्सऐप नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजने वाले की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की एक टीम मुंबई गई थी.

आरोपी कामरान अमीन खान (फाइल फोटो).

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस से भी मदद ली गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. डायल 112 के वाट्सऐप नंबर पर धमकी मिलने के बाद गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया था. नंबर की लोकेशन मुंबई में मिली थी. लोकेशन मिलने के बाद एसटीएफ की एक टीम को मुंबई भेजा गया था.

वहीं मुंबई पुलिस से भी मदद मांगी गई थी. पुलिस की सक्रियता से 2 दिन के अंदर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी भरा संदेश भेजने वाले आरोपी कामरान अमीन खान को यूपी एसटीएफ की टीम महाराष्ट्र से लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. महाराष्ट्र एटीएस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ लखनऊ के लिए रवाना हुई है. ट्रांजिट रिमांड का समय 24 मई तक का है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details