उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ डीएम की पहल, फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के लिए रैन बसेरों का किया इंतजाम - लखनऊ के निराश्रित फुटपाथ

यूपी की राजधानी लखनऊ में जल्द ही फुटपाथ पर सोने वाले लोग रैन बसेरों में सोते हुए नजर आने वाले हैं, इसके लिए लखनऊ डीएम ने 23 स्थाई रैन बसेरों सहित एक दर्जन अस्थाई रैन बसेरों की बनाने के निर्देश दिए हैं.

अभिषेक प्रकाश, डीएम

By

Published : Nov 21, 2019, 3:56 PM IST

लखनऊ:राजधानी में निराश्रित और खुले आसमान में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने खास मुहिम चलाई है. डीएम ने इन लोगों के लिए राजधानी में बने स्थाई और अस्थाई बने रैन बसरों में रहने की व्यवस्था कराई है. जिसमें लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

डीएम ने फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के लिए रैन बसेरा का किया इंतजाम.

निराश्रित लोगों के लिए रैन बसेरों की हुई व्यवस्था
लखनऊ में एक तरफ फुटपाथ पर सोने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस पर गौर फरमाते हुए ,लोगों को रैन बसेरे में भेजने की पहल की शुरुआत की है. जिसके लिए डीएम ने उप जिलाधिकारी सहित संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी को यह निर्देशित किया है कि लोग सड़कों पर न सोएं और उनके लिए रैन बसेरों में पहुंचाया जाए, जिससे सड़कों और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को ठंड से भी बचाया जा सके.

इसके लिए लखनऊ में 23 स्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है. वहीं इसके साथ ही करीब एक दर्जन अस्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था की जा रही है, जिससे की बाहर से आने वाले मुसाफिरों और बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में सहारा मिल सकें.

वहीं इस मामले पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का कहना है कि लखनऊ में जहां लोग सड़कों पर लोगों को कंबल बांटते हैं. उन लोगों से अपील करता हूं कि वह लोग रैन बसेरों में जाकर किसी भी तरह का सामान दान स्वरूप लोगों को दे सकते हैं. इससे दो फायदे होंगे, एक तो लोग सड़कों पर सोना बंद कर देंगे. वहीं दूसरी ओर रैन बसेरों में आने वाले मुसाफिरों को सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.

पढ़ें:बिजली विभाग की तरफ से DHLF में 535 बार ट्रांसफर हुए पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details