लखनऊ:राजधानी में निराश्रित और खुले आसमान में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने खास मुहिम चलाई है. डीएम ने इन लोगों के लिए राजधानी में बने स्थाई और अस्थाई बने रैन बसरों में रहने की व्यवस्था कराई है. जिसमें लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
निराश्रित लोगों के लिए रैन बसेरों की हुई व्यवस्था
लखनऊ में एक तरफ फुटपाथ पर सोने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस पर गौर फरमाते हुए ,लोगों को रैन बसेरे में भेजने की पहल की शुरुआत की है. जिसके लिए डीएम ने उप जिलाधिकारी सहित संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी को यह निर्देशित किया है कि लोग सड़कों पर न सोएं और उनके लिए रैन बसेरों में पहुंचाया जाए, जिससे सड़कों और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को ठंड से भी बचाया जा सके.