उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठंड का असर : लखनऊ जू में जानवरों को दिया जा रहा पौष्टिक आहार, लगाए जा रहे हीटर - nutritious feed to animals

यूपी में बदला तापमान, पड़ रही कड़ाके की ठंड. जानवरों को ठंड से बचाने के लिए लखनऊ जू में किए जा रहे खास इंतजाम.

लखनऊ जू में जानवरों को दिया जा रहा पौष्टिक आहार
लखनऊ जू में जानवरों को दिया जा रहा पौष्टिक आहार

By

Published : Dec 19, 2021, 8:25 PM IST

लखनऊ :यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, मनुष्यों के साथ-साथ अब पशु-पक्षियों पर भी ठंड का प्रभाव पड़ रहा है. राजधानी स्थित जू में पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. जू प्रशासन व डाक्टरों की टीम पशु-पक्षियों की देख-रेख में जुटी है.

जू प्रशासन पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने वाला खाना भी उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा ठंड से बचाने जू में घोसला, चटाई, हीटर आदि की व्यवस्था की जा रही है. जू प्रशासन ने अलग-अलग किस्म के करीब 1,000 जानवरों व 94 चिड़ियों को ठंड से बचाने का प्रबंध किया है. हिरण को ठंड से बचाने के लिए मूंगफली, सरसों की खली व मल्टीविटामिन युक्त भोजन दिया जा रहा है. इनको रहने के लिए सेड के अंदर पुआल का प्रबंधन किया गया है.

लखनऊ जू में जानवरों को दिया जा रहा पौष्टिक आहार

जानवरों के नहाने के लिए ताजा पानी पौंड में छोड़ा जाता है. इसी तरह शेर और चीता की गुफाओं को ठंड के कारण बंद कर दिया जाता है. इनके बैठने के लिए पटरा का प्रबंध किया गया है. इसी क्रम में चिड़ियों को ठंड से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किया गया है. पक्षियों को गर्मी देने वाले घोसले बनाए गए हैं. इनके लिए लकड़ियों के बॉक्स भी बनाए गए हैं. चिड़ियों को दिए जाने वाले भोजन में मल्टीविटामिन को शामिल किया जा रहा है.

लखनऊ जू में तैनात वन्यजीव विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक का कहना है कि जिस तरह इंसान पर ठंड का प्रभाव पड़ता है. उसी प्रकार जानवरों पर भी इसका असर होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जू में खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

इसे पढ़ें- रायबरेली में प्रियंका गांधी ने महिलाओं से किया 'शक्ति संवाद'

ABOUT THE AUTHOR

...view details