उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजकीय गृहों के बच्चों को महफूज बनाने को अफसरों ने संभाला मोर्चा - Women and Child Development Department

उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने बुधवार को बाराबंकी के राजकीय सम्प्रेक्षण गृह-किशोरी का जायजा लिया. व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश भर के राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाने के लिए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

राजयकीय बाल गृह लखनऊ
राजयकीय बाल गृह लखनऊ

By

Published : Jun 10, 2021, 11:10 AM IST

लखनऊः कोविड-19 की तीसरी लहर से प्रदेश के राजकीय आवासीय गृहों और संप्रेक्षण गृहों के बच्चों को पूरी तरह से महफूज बनाने को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा है. वह खुद मौके पर जाकर वहां की छोटी-बड़ी हर व्यवस्था को परख रहे हैं. जहां पर भी कोई कमी नजर आ रही है. उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दे रहे हैं.

इसके अलावा कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से इन गृहों में कार्य कर रहे कर्मचारियों का क्षमतावर्धन किया जा रहा है. विशेषज्ञों की मदद से भी उन्हें जरूरी सावधानी बरतने के बारे में जागरूक किया जा रहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने बुधवार को बाराबंकी के राजकीय सम्प्रेक्षण गृह-किशोरी का जायजा लिया. व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए.

व्यवस्था हो दुरूस्त
प्रदेश में महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिलाओं और बच्चों के लिए संचालित राजकीय आवासीय गृहों व संस्थाओं में संवासियों के पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवासन, पुनर्वासन आदि की व्यवस्था की गयी है. कोविड-19 को देखते हुए इन व्यवस्थाओं को और चाक-चैबंद बनाने को कहा गया है. इसी क्रम में विभाग के उच्च अधिकारी खुद मौके पर जाकर हर व्यवस्था का जायजा लेने में जुटे हैं ताकि कहीं किसी तरह की चूक न होने पाए.

पढ़ें-परिवार या माता-पिता के कोविड संक्रमित होने पर कार्मिकों को मिलेगा 15 दिन का अवकाश

बाल गृह का लेंगी जायजा
राजधानी के राजकीय बाल गृह बालक (शिशु) प्राग नारायण रोड का भी वह मौका मुआयना करेंगी. इसके अलावा विभाग के विशेष सचिव डॉ. अशोक चन्द्र कानपुर नगर के राजकीय बाल गृहों की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. विशेष सचिव गरिमा यादव लखनऊ के राजकीय बाल गृह बालक और राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का जायजा लेंगी. निदेशक महिला कल्याण विभाग मनोज कुमार राय लखनऊ के राजकीय बाल गृह बालिका मोतीनगर और राजकीय मानसिक मंदित बालिकाओं के लिए विशेषीकृत गृह, मोतीनगर की व्यवस्थाओं को परखेंगे. इसके अलावा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी अन्य जिलों में संचालित राजकीय गृहों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को परखने और जरूरी निर्देश देने की व्यवस्था की गयी है.

कई मुद्दे की हुई समीक्षा
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

  1. व्यक्तिगत तौर पर बच्चों से बात करना व उनकी जरूरतों की पूर्ति का निर्देश देना.
  2. बच्चों की पारिवारिक पृष्ठभूमि की रिपोर्ट व व्यक्तिगत देखरेख योजना की समीक्षा करना.
  3. विशेष देखरेख व आवश्यकता वाले बच्चों की व्यक्तिगत देखरेख योजना की समीक्षा करना.
  4. महिला कल्याण विभाग के सभी कर्मचरियों और 18 साल से अधिक की महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा.
  5. यदि टीका नहीं लगा है तो शिविर लगाकर जल्दी से जल्दी टीकाकरण की व्यवस्था पर चर्चा.
  6. बच्चों को क्वारनटीन व आइसोलेट किये जाने की व्यवस्थाओं और स्थिति की समीक्षा.
  7. संस्थाओं में मूलभूत आवश्यकताओं की सप्लाई और पूर्ति की समीक्षा.
  8. बच्चों के मनोरंजन, व्यायाम, योग व वेंटिलेशन आदि की व्यवस्थाओं की समीक्षा.
  9. स्टाफ और बच्चों द्वारा मास्क, सामाजिक दूरी व हाथ धोने सहित अन्य कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की समीक्षा.
  10. आवासित बच्चों को अपने परिवार से बातचीत के लिए रोस्टर की स्थिति, संसाधनों, डिजिटल माध्यमों की उपलब्धता की समीक्षा, जैसे- वीडियो चेट या व्हाट्सएप आदि बच्चों के साथ समूह बैठक कर बात करना व गृहों के संचालन के लिए सुझाव प्राप्त करना.
  11. गृहों के सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की समीक्षा करना तथा कोविड प्रभावित बच्चों व स्टाफ की चिकित्सा और देखरेख की समीक्षा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details