लखनऊ: मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर लगेगा. 19 सितंबर को प्रदेश की सभी तीन हजार से अधिक पीएचसी पर डॉक्टर मौजूद रहेंगे. इस दौरान लखनऊ की 30 से अधिक पीएचसी पर भी छुट्टी के दिन मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. मेला सुबह नौ बजे से शुरू होगा. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक मेला के आयोजन के लिए शासन ने आदेश जारी कर दिया.
एलोपैथ से लेकर आयुष तक के डॉक्टर
स्वास्थ्य मेला में एलोपैथ के अलावा आयुष के भी डॉक्टर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. यहां मरीजों को निःशुल्क उपचार मुहैया कराया जाएगा.
फ्री पैथोलॉजी जांचें
अस्पताल में फ्री पैथोलॉजी जांचें की जाएंगी. ब्लड शुगर, कोरोना टेस्ट, डेंगू, मलेरिया जांच की सुविधा होगी. इसके अलावा बीपी मॉनिटरिंग, आई टेस्ट व चश्मा वितरण भी किया जाएगा. मौके पर ही आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे.