लखनऊः फरवरी के प्रथम सप्ताह में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर हर तरफ तैयारियां तेज हैं. डिफेंस एक्सपो के अंतर्गत सेना के भारी-भरकम टैंकों की राइडिंग भी गोमती नदी के तट पर की जाएगी. इसके लिए गोमती के तट पर बागवानी वाले लगाए गए छोटे पौधे भी हटाए जाएंगे. इन्हें एक जगह से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. बाद में फिर मूल जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.
लखनऊः डिफेंस एक्सपो में सेना के टैंकों की होगी राइडिंग, नहीं काटे जाएंगे पेड़ - lucknow news update
राजधानी लखनऊ में फरवरी के प्रथम सप्ताह में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर हर तरफ तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी के दृष्टिगत सेना के टैंकों की राइडिंग कराने के लिए गोमती तट पर बागवानी के छोटे पौधों को हटाकर साफ-सफाई कराई जानी है, जिसका विरोध होने लगा है.
गोमती तट हनुमान सेतु से लेकर निशातगंज तक सेना के टैंकों की राइडिंग कराई जाएगी, इसको लेकर गोमती तट पर लगाए गए छोटे पौधों को हटाने का फैसला किया गया है. पौधों की जगह पेड़ों को हटाए जाने की सूचना वायरल होते ही तमाम जगहों पर इसको लेकर विरोध के स्वर भी सुनाई दिए. सवाल उठे कि जब पेड़ काटे जाएंगे तो प्रदूषण कैसे ठीक होगा, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने दावा किया है कि यह बागवानी के छोटे पौधे हैं. जिनकी उम्र एक वर्ष की है और इन्हें काटा नहीं जा रहा है, इन्हें सिर्फ एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा.
पढे़ंः-लखनऊ: कुंभ आयोजन की नीति आयोग ने की सराहना, भीड़ प्रबंधन और स्वच्छता का दिया सर्वश्रेष्ठ उदाहरण
डिफेंस एक्सपो के अंतर्गत नगर निगम की भी कुछ जिम्मेदारी तय की गई है, इसमें गोमती के किनारे बागवानी के पौधों को हटाया जाएगा. सेना के टैंकों की राइटिंग कराई जानी है, इसको लेकर इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा और कार्यक्रम के बाद फिर इन्हें इनके मूल स्थान पर शिफ्ट करा दिया जाएगा. काटने की सूचना पूरी तरह गलत है.
-डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त