लखनऊ: कोरोना के चलते 30 अगस्त तक बढ़ी आर्मी भर्ती परीक्षा की तारीख
कोरोना के चलते आर्मी भर्ती परीक्षा की तारीख 30 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. लखनऊ के एएमसी सेंटर में आयोजित होने वाली यह परीक्षा कोरोना के चलते मई माह में टाल दी गई थी.
लखनऊ: आर्मी भर्ती सामान्य प्रवेश परीक्षा पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. अब एक बार फिर कोरोना के चलते भर्ती प्रवेश परीक्षा को 30 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब इस परीक्षा के आयोजन से संबंधित नए दिशा-निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे. यह परीक्षा लखनऊ के चिकित्सा कोर केंद्र और कॉलेज में आयोजित होनी थी.
कोरोना के कारण बढ़ी आर्मी भर्ती परीक्षा की डेट
मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि फतेहपुर में 2 से 20 फरवरी तक 13 जिलों के लिए भर्ती रैली आयोजित की गई थी. इसके लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा 28 जून को लखनऊ के एएमसी सेंटर में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे फिर से आगे बढ़ा दिया गया है. अब कोरोना के मद्देनजर 30 अगस्त के बाद ही इस प्रवेश परीक्षा के लिए विचार किया जाएगा. इस सामान्य प्रवेश परीक्षा की तारीख दो बार पहले भी बढ़ाई जा चुकी है. हालांकि अभी भी यह तय नहीं है कि अगस्त तक यह भर्ती परीक्षा संपन्न हो जाएगी. वजह है कि जिस तरह से कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं उससे 30 अगस्त तक यह भर्ती प्रवेश परीक्षा संपन्न हो पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है.
लखनऊ के एएमसी सेंटर में आयोजित होने वाली यह परीक्षा कोरोना के चलते मई माह में टाल दी गई थी. फिर इसकी तारीख 28 जून निर्धारित की गई थी. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए एक बार फिर से परीक्षा की तारीख अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है. अब 30 अगस्त को इस भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन होगा.