लखनऊ: डिफेंस एक्सपो-2020 के दूसरे दिन गोमती रिवर फ्रंट पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. राजधानी में पहली बार आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 का नजारा लोगों में सेना के प्रति दीवानगी और रोमांच पैदा कर देने वाला है. इस दौरान आयोजित सेना के करतब और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की वाहवाही के चर्चे चारों तरफ सुनने को मिल रहे हैं.
सेना के करतब देख रोमांचित हुए लोग. सुबह से शाम तक चलते हैं कार्यक्रम
गोमती रिवरफ्रंट पर डिफेंस एक्सपो-2020 के कार्यक्रम सुबह से लेकर शाम तक चलते रहते हैं. जहां सुबह सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, वहीं दोपहर बाद कोस्ट गार्ड, नेवी और मार्कोस जवान अपने हैरतअंगेज करतब दिखाते हैं. सेना के बैंड करीब 80 धुनें निकालकर लखनऊवासियों को आनंदित कर रहे हैं.
सेना के जवानों के करतब देख रोमांचित हुए लोग
एक ओर जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गोमती नदी पर नेवी के जवान अपने हैरतअंगेज करतब से लखनऊवासियों में रोमांच पैदा कर रहे हैं.
देशभक्ति की जागी भावना
ईटीवी भारत ने डिफेंस एक्सपो देखने आए कुछ छात्रों से बात की तो उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि सेना हमारे देश और हमारी रक्षा करती है. छात्रों ने कहा कि हमें पहली बार सेना के करतब देखने का मौका मिला है. हम सभी सेना से जुड़ी चीजों को करीब से देख पा रहे हैं. वहीं जब छात्राओं से देशभक्ति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो में आकर देशभक्ति की भावना जाग रही है, हम सभी इसको लेकर बहुत उत्साहित हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: यूएक्सओ हैंडलिंग रोबोट वायुसेना में होगा शामिल, हर तरह के बम को कर सकता है डिफ्यूज
सेना में जाने का है सपना
एक छात्र ने कहा वह सेना में भर्ती होना चाहता है, इसी वजह से यहां आकर सेना से जुड़ी चीजें देख रहा है. डिफेंस एक्सपो-2020 के दूसरे दिन भारत और रूस के बीच करीब 14 एमओयू पर साइन किए गए. वहीं अमेरिका के साथ कुछ रक्षा करार भी हुए. इस दौरान मौजूद लोगों का मानना था कि आने वाले समय में पूरी दुनिया भारत के शौर्य का लोहा मानेगी.