लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय के चार छात्रों को भारतीय सेना में अपनी सेवा देने का मौका मिला है. विश्वविद्यालय के एनसीसी 64 यूपी बटालियन के चार कैडेट का सेना के अधिकारी के तौर पर हुआ है. इनमें से दो कैडेट का चयन सीडीएस और एक का एनडीए और एक कैडेट का चयन एनसीसी स्पेशल एंट्री के तौर पर हुआ है. विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थी शिवम पांडेय, अशोक कुमार यादव अभिजीत पांडेय और खुशी कुमारी का चयन भारतीय सेना में सैन्य अधिकारी के तौर पर हुआ है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने दी. डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इनमें से बीएससी के छात्र है शिवम पांडेय का चयन इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में हुआ है. वहीं, विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अशोक कुमार यादव और एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र अभिजीत पांडेय का चयन ऑफीसर ट्रेंनिंग अकैडमी चेन्नई में हुआ है. जबकि बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी कुमारी ने नेशनल डिफेंस अकैडमी पुणे की परीक्षा पास की है.
सूबेदार का लड़का बना भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट
लखनऊ विश्वविद्यालय के एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र अभिजीत पांडेय का चयन एनसीसी स्पेशल एंट्री के जरिए ऑफीसर ट्रेंनिंग अकैडमी चेन्नई में हुआ है. उनके पिता अजीत कुमार पांडेय भारतीय सेना में सूबेदार है. अभिजीत ने एनसीसी 64 बटालियन से सी सर्टिफिकेट में अल्फा ग्रेडिंग प्राप्त की है. अभिजीत का कहना है कि मैं बचपन से ही अपने पिता को अपना आदर्श माना है वह सेना में सूबेदार है जिन्होंने मुझे इस क्षेत्र में आने के लिए हमेशा प्रेरित किया है. अभिजीत ने बताया कि वह मूलत गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई आर्मी स्कूल से की है. इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीति विज्ञान बा की पढ़ाई की है इस वर्ष एलएलबी थर्ड ईयर में एडमिशन लिया है. अभिजीत कुमार पांडेय ने बताया कि अप्रैल से 49 हफ्ते की ट्रेनिंग शुरू होगी उन्होंने कहा कि सब पास करना है तो मनसा वाचा कर्मणा के सिद्धांत पर चले.
ये भी पढ़ेंः गुरुद्वारा सेवादार को विदेश से खालिस्तान समर्थक की धमकी, सीएम योगी से शिकायत करना पड़ेगा जान पर भारी
एनसीसी 64 यूपी बटालियन के चार कैडेट बने सेना के अधिकारी
एनसीसी 64 यूपी बटालियन के चार कैडेट का सेना के अधिकारी के तौर पर हुआ है.
Etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 4, 2024, 7:59 AM IST